
valentine day 2021
नई दिल्ली। लड़के-लड़कियों के बीच प्यार का इजहार करने वाला दिन वेलेंटाइन डे(valentine day2021) 14 फरवरी को है। वैलेंटाइन डे का इंतजार दुनिया भर के प्रेमी बेसब्री से पूरे साल करते हैं 7 से 14 फरवरी तक चलने वाला यह डे दो प्रेमी जोड़े के लिए खास होता है। 7 फरवरी से 14 फरवरी के बीच हर एक दिन इनके लिए खास होता है वेलेंटाइन डे(valentine day) के पहली दिन इश्क से शुरू होता है इसके बीद रोज डे फिर प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, हग डे और किस डे होता है।
वेलेंटाइन डे (valentine day2021) लोगों की दोस्ती का प्रतीक है लेकिन यदि किसी का कोई दोस्त ना हो, तो वो इस डे तो कैसे सेलीब्रेट करेगा। ऐसा ही एक शख्स है जिसका कोई दोस्त नही है काफी लंबे समय से वह सिंगल है। लेकिन इस खास मौके पर उसके पास कई फ्रेंड सामने खड़ी रहती है। क्योकि वो पिछले तीन साल से वेलेंटाइन डे पर किराए का ब्वॉयफ्रेंड बनते है।
शकुल नाम के इस शख्स ने बताया कि मेरी जिंदगी में किसी लड़की ने प्रवेश नही किया है। मैं बस एक बार किसी को हां कहना चाहता हूं। जब भी मेरे दोस्त डेट पर जाते थे तो मुझे दुख होता था। उस दौरान मुझे अकेला रहना काफी खलता था। जो लोग अकेले जिंदगी बिताते हैं उनके दर्द को मै समझ सकता हूं।
तब मैंने उन लड़कियों के बारे में सोचना शुरू किया जो वेलेंटाइन डे पर मेरे जैसे साथी की तलाश कर रही होती है। इसलिए पिछले 3 सालों से मैं 14 फरवरी को Boyfriend on Rent होता हूं। इसके लिए एक ऑनलाइन पोस्ट डालता हूं और बताता हूं कि - मैं एक शानदार और खुले विचारों वाला बंदा हूं। मैं इस वेलेंटाइन डे पर आपका दोस्त बनना चाहता हूं। आपको सिर रखने के लिए कंधा दे सकता हूं। फिर क्या, मुझे बहुत सी महिलाओं के मैसेजआए, जो इसमें इंट्रस्टीड थीं!
अब तो लड़किया खुद मुझसे पुछती है कि क्या आप मुझे गले लगा सकते हैं? ऐसे ही मैं बहुत सी लड़कियों से मिला और उनके अकेलेपन को बांटने की कोशिश की! बीते 3 वर्षों में शकुल 45 से अधिक शानदार महिलाओं के साथ डेट्स पर जा चुके है। अब उन्हें भी महसूस होने लगा है कि जब दो अकेला महसूस करने वाले मिलते हैं, तो फिर अकेलापन कहीं खो जाता है और मुझे लगता है कि यह वेलेंटाइन डे उनके लिए काफी खास है!
Published on:
05 Feb 2021 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
