
Valentine Day Quotes
Valentine Day Quotes: वैलेंटाइन डे का दिन प्यार, रोमांस और जुनून का जश्न मनाने का समय होता है। ऐसे कई कपल्स होते हैं जो अपने प्यार का इजहार रोमांटिक और हसीन मैसेज को भेजकर भी करते हैं। अगर आप अपने गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, पति या पत्नी को वैलेंटाइन डे पर स्पेशल संदेश भेजना चाहते हैं,तो इन कोट्स को पढ़ें और अपने खास को वैलेंटाइन डे पर स्पेशल कोट्स भेजें।इन कोट्स में प्यार, रोमांस और जुनून की भावना को व्यक्त किया गया है, जो आपके वॉलेंटीने के दिल को छू सकते हैं।
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हजारों उमंगें जगाना।
Happy Valentine Day 2025
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !
शब्द मेरे, लेकिन ज़िक्र तुम्हारा होता है,
यादें मेरी, लेकिन उन पर पहरा तुम्हारा होता है,
आँखें मेरी, लेकिन चेहरा इनमें तुम्हारा होता है,
बस इतना कह दो कि तुम्हारे दिल पर हक़ सिर्फ हमारा होता है।
मेरी आंखों का ख्वाब बस तुम हो, मेरे दिल की अरमान बस तुम हो जीते हैं हम बस तुम्हारे सहारे क्योंकि मेरे दिल की धड़कन बस तुम हो। हैप्पी वैलेंटाइन डे माई वाइफ!
Happy Valentines Day My Love
अच्छा लगता हैं तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ !
Happy Valentine day
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होंठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम!
Updated on:
13 Feb 2025 08:21 am
Published on:
12 Feb 2025 11:06 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
