28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Valentine Look: Valentine Day पर Palak Tiwari के इन आउटफिट से पाएं परफेक्ट लुक

Valentine Day 2025: इस वैलेंटाइन डे पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाने का प्लान बना रही है तो खुद को तैयार करने के लिए एक्ट्रेस पलक तिवारी के इन लुक्स को फॉलो कर सकती हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

Feb 12, 2025

Valentine Look

Valentine Look

Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे एक ऐसा मौका है जब हर कोई चाहता है कि वह खास और स्टाइलिश दिखे। इस दिन को और भी यादगार बनाने के लिए पलक तिवारी (Palak Tiwari) के फैशनेबल और ट्रेंडी आउटफिट्स से बेहतर इंस्पिरेशन कुछ नहीं हो सकता। पलक तिवारी हमेशा अपने फैशन सेन्स अपने फैंस के बीच चर्चा में रहती है। इस इस वैलेंटाइन डे अगर आप खूबसूरत ड्रेस के तालाश में हैं तो पलक तिवारी से इंस्प्रेशन ले सकती हैं। आइए जानते हैं , उनके कुछ बेहतरीन ड्रेस लुक के बारे में जो इस दिन को और भी खास बना सकते हैं।

गाउन ड्रेस लुक

    वैलेंटाइन डे पर खूबसूरत गाउन पहनना एक शानदार आइडिया हो सकता है। पलक तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत गाउन में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जो किसी रोमांटिक डेट के लिए परफेक्ट हैं। इस गाउन की फ्लोई फैब्रिक और डिटेल्ड डिजाइन आपको एक ग्लैमरस और सॉफ्ट लुक देगी। यदि आप डिनर डेट पर जा रही हैं तो यह ड्रेस हर जगह आपकी खूबसूरती को निखारेगी।

    यह भी पढ़ें: Rose Day Gift Ideas: प्यार के इजहार को खास बनाने के लिए ये तोहफे होंगे आपके लिए बेस्ट

    पर्पल कलर ड्रेस लुक

    पलक तिवारी ने पर्पल कलर के ड्रेस में एक शानदार लुक पेश किया है, जो एक परफेक्ट वैलेंटाइन डे चॉइस हो सकता है। पर्पल रंग को आमतौर पर रॉयल और रोमांटिक माना जाता है, जो इस दिन के लिए एक शानदार ऑप्शन है। इस रंग में आप साड़ी, ड्रेस या वन-पीस भी कैरी कर सकती है। पर्पल ड्रेस में आप अपनी इंटेंसिटी और पैशन को भी शो कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Valentine Day Makeup: मुल्तानी मिट्टी से पाएं स्पेशल ग्लो, वैलेंटाइन पर पार्टनर की नजरें रहेंगी बस आप पर

    ब्लैक कलर सूट

      ब्लैक हमेशा क्लासिक और एलीगेंट रहता है। अगर आप कुछ अलग और स्टाइलिश चाहती हैं तो ब्लैक कलर का सूट एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। पलक तिवारी के ब्लैक सूट लुक ने यह साबित कर दिया है कि यह रंग हमेशा फैशनेबल रहता है। एक शार्प सिल्हूट और शानदार फिट वाला ब्लैक सूट आपको एक स्लीक और स्मार्ट लुक देगा। इस लुक को आप गोल्डन ज्वेलरी के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।

      यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे डेट पर चाहती हैं स्टाइलिश लुक तो ट्राई करें फुल स्लीव्स बॉडीकॉन मिडी ड्रेसेस

      ऑफ-व्हाइट साड़ी

        अगर आप चाहती हैं कि आपका वैलेंटाइन डे लुक एकदम क्लासी और एलीगेंट हो तो ऑफ-व्हाइट साड़ी से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। पलक तिवारी ने एक ऑफ-व्हाइट साड़ी के साथ अपनी सादगी और खूबसूरती को बेहतरीन तरीके से कैरी किया है। यह रंग हर किसी पर सूट करता है और आपको एक इंटेंस और सॉफ्ट लुक देगा। इस साड़ी के साथ सिंपल मेकअप और नाचुरल हेयर स्टाइल कर आप अपने लुक में चार चांद लगा सकते हैं।