
,,
अभी तक आपने लाइफ के स्पेशल मोमेंट्स को सिर्फ फोटो में ही कैद होते देखा होगा, लेकिन अब कई शहरों के आर्टिस्ट कपल की हर एक चीज को रेजिन आर्ट के जरिए प्रिजर्व कर रहे हैं। दूल्हा-दुल्हन की पहली मुलाकात से लेकर शादी और शादी के बाद बच्चों से जुड़ी हुई सभी चीजों को वे बेहद खूबसूरत तरीके से प्रिजर्व कर रहे हैं, ताकि वे आपकी आंखों के सामने हमेशा रहें। इसमें शादी की वरमाला, कार्ड, मंत्र जैसी कई स्पेशल चीजों को नेमप्लेट, बुक्स स्टैंड, क्लॉक और पोस्टर सेट के जरिए प्रिजर्व किया जा रहा है। इससे डेकोरेटिव पीस भी बनाए हैं।
बच्चे की सोनोग्राफी रिपोर्ट को किया प्रिजर्व
आर्टिस्ट टीना राजपाल ने बताया कि यूट्यूब पर सर्च कर मैंने रेजिन आर्ट सीखा। पहले ज्वेलरी बनाई फिर कस्टमर की डिमांड पर चीजें बनाईं। कोई जयमाला तो कोई शादी के कार्ड को सहेज कर रखना चाहता था। हाल ही में मैंने सोनोग्राफी रिपोर्ट को नया लुक दिया।
अब हर चीज सुंदर तरीके से सहेज रही हूं
सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंजली यादव का कहना है कि जब मैंने लाइफ से जुड़ी स्पेशल चीजों को प्रिजर्व कर रूम में रखना शुरू किया तो घर आने वाले लोगों ने देखा और तारीफ की, फिर कई लोगों ने अपने सामान देकर आर्ट वर्क तैयार कराए। रेजिन आर्ट करने के जरिए अब हर चीज सुंदर तरीके से सहेज रही हूं।
वरमाला के फूलों से तैयार किया फोटो फ्रेम
आर्टिस्ट पूजा वर्मा ने बताया कि मैंने जब रेजिन आर्ट से रिंग, ईयररिंग, टी कोस्टर और ट्रे बनाया तो फूलों पर काम करने का आइडिया आया। सोचा जब ईयररिंग बन सकते हैं तो वरमाला का भी यूज हो सकता है। अब बच्चों के घर में प्रवेश, शादी की फोटो से घड़ी सब बना रही हूं। यह लोगों को काफी पसंद आ रही है।
Updated on:
16 Jun 2023 02:44 pm
Published on:
16 Jun 2023 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
