
परफ्यूम का इस्तेमाल लोग अपनी पसंद के हिसाब से करते हैं। ऐसे में जहां अनेक लोग परफ्यूम का इस्तेमाल प्रति दिन करते हैं। वहीं कई बार जब परफ्यूम पुराने हो जाते हैं तो उनका यूज करने से कुछ ही देर बाद इसकी महक खत्म हो जाती है।
ऐसे में यदि आप भी परफ्यूम की खुशबू को लंबे समय तक बरकरार रखना चाहते हैं, तो इसके कुछ खास तरीके हैं, जिनकी मदद से परफ्यूम को स्टोर करने से इसकी खुशबू लंबे समय तक बरकरार रहेगी। तो चलिए जानते हैं वे खास तरीके जिनकी मदद से परफ्यूम की महक लंबे समय तक बनाई रखाी जा सकती है।
इस जगह रखें परफ्यूम
ध्यान रहे कि परफ्यूम को स्टोर करने से पहले उसकी बोतल या जिसमें भी वह है उसकी कैप को सही से टाइट बंद कर दें कारण परफ्यूम को कभी भी खुला नहीं छोडना चाहिए। इसके अलावा जहां भी परफ्यूम को स्टोर करें उस जगह के तापमान का भी विशेष ध्यान रखें। यानि उसे ऐसी जगह रखें जहां तापमान सामान्य हो। ऐसा करने से परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक बनी रहेगी। इस बात का भी ख्याल रखें कि जिस जगह पर आप परफ्यूम स्टोर कर रहे हैं, वह जगह न तो ज्यादा ठंडी होनी चाहिउए और न ज्यादा गर्म।
परफ्यूम को बॉक्स में रखें
यदि परफ्यूम का बॉक्स आपके पास है तो उसे इधर उधर या कचरे में न फैंकते हुए परफ्यूम को उसी में स्टोर करके रखें। दरअसल परफ्यूम के बॉक्स को इस तरह से ही बनाया जाता है जिससे उसकी खुशबू लंबे समय तक बनी रहे। वहीं यदि आप यूज करने के लिए परफ्यूम को निकालते हैं, तो यूज करने के पश्चात उसे वापस परफ्यूम बॉक्स में ही रखें। यहां इस बात का भी ध्यान रखें कि परफ्यूम की बोतल को हिलाकर इसका उपयोग में न लेें। इसका कारण ये है कि परफ्यूम की बोतल को हिलाने से इसमें बुलबुले बनते हैं, जिससे इसकी खुशबू कम हो सकती है।
परफ्यूम को सूखे स्थान पर रखें
ये भी जान लें कि नमी के चलते खुशबू में कई तरह के केमिकल रिएक्शन होने लगते हैं, जिससे इसकी-परफ्यूम- खुशबू कम होने के साथ ही धीरे धीरे खत्म होने लगती है। ऐसे में यदि आप भी अपनी परफ्यूम को लंबे समय तक सुरक्षित रखना चाहते हैं तो हमेशा उसे ऐसी जगह पर रखें, जहां नमी की मात्रा न के बराबर हो।
Published on:
16 Jun 2023 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
