14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Styling Tips- आपके चेहरे पर किस तरह की बिंदी जचेगी, जानें यहां

- आपके ट्रेडिशनल लुक को आकर्षक बनाने के लिए बिंदी के कई डिजाइन और साइज बाजार में मिल जाएंगे, लेकिन बिंदी आपको चेहरे के आकार के हिसाब से ही चुननी चाहिए।

3 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Jun 23, 2023

bindi.jpg

,,

महिलाओं के 16 श्रृंगारों में से एक बिंदी औरत की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। एक ओर जहां इसे हर सुहागन श्रृंगार करने के लिए अपने माथे पर सजाती हैं। वहीं आज के दौर में एथनिक लुक के साथ कुंवारी लड़कियां भी बिंदी लगाना पसंद करती हैं, परंतु यहां आपको ये जानना चाहिए कि बिंदी को आउटफिट के अतिरिक्त अपने चेहरे के आकार के हिसाब से लगाना चाहिए।

इसका कारण ये है कि जरूरी नहीं है कि हर तरह की बिंदी आपके चेहरे पर चार चांद लगाने का काम करें। कारण ये है कि हर चेहरे के लिए बिंदी अलग तरीके से चुनी जाती है, जिससे आपके चेहरे पर बिंदी का डिजाइन और साइज आपके चेहरे को आकर्षक बना सके।

तो चलिए जानते हैं कि चेहरे के आकार के हिसाब से किस तरह की बिंदी किन महिलाओं को चुननी चाहिए साथ ही जाने बिंदी से जुड़े कुछ खास टिप्स।

लंबे चेहरा हो तो
यदि आपका चेहरा लंबा है तो आप पर महाराष्ट्रियन स्टाइल चांद वाली बिंदी सूट कर सकती है। इसके अतिरिक्त आप छोटे साइज की स्टोन वाली बिंदी का भी प्रयोग कर सकतीं हैं। इसके पीछे का मुख्य कारण ये है कि लंबा चेहरा माथे से न तो ज्यादा चौड़ा होता है और न ही यह चिन की तरफ से लम्बा होता है, ऐसे में इन चेहरों में ज्यादा बड़ी या मीडियम साइज की बिंदी अच्छी नहीं लगती है।

गोल चेहरा होने पर
गोल चेहरे वाली महिलाओं पर हर तरह की बिंदी खूबसूरत दिखाई देगी। इसका मुख्य कारण ये है कि गोल चेहरा देखने में थोड़ा चबी वाला होता है और इसी कारण से बारीक स्टोन वाली बिंदी लगाने पर या कमोलिका स्टाइल वाली लंबी बिंदी लगाने पर ये आपके चेहरे का आकर्षण बढा देती है। वहीं गोल चेहरे पर फुल साइज वाली बंगाली स्टाइल की बिंदी भी अत्यंत सुंदर नजर आती है।

माथा चौड़ा होने पर
वे चेहरे जिनमें माथा चौड़ा होता है उनका आकार ज्यादातर हार्ट डिजाइन या ट्रायंगल शेप का होता है। यहां जान लें कि ऐसे चेहरे पर मीडियम साइज की बिंदी ज्यादा खूबसूरत दिखती है।

इसका कारण यह है कि इस फेस शेप में माथा चौड़ा होने के चलते चेहरे का निचला हिस्सा लंबा होता है, जिसके कारण इस पर न तो बड़े साइज की बिंदी खूबसूरत नजर आती है और न ही ज्यादा छोटी बिंदी इस तरह के फेस शेप पर जचती है।

छोटा चेहरा होने पर
जिन लोगों के चेहरे बहुत छोटे होते हैं। ऐेसी महिलाओं के चेहरे पर छोटे साइज की ही बिंदी या स्टोन वाली बिंदी का सबसे छोटा साइज अत्यंत आकर्षक लगता हैं। इसका खास कारण ये है कि छोटे चेहरे वालों का माथा, नाक, होंठ सब छोटे होते हैं, ऐसे में बड़े साइज की बिंदी उन पर न के बराबर जंचती है।