30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना बिजली का खर्च बढ़ाए, घर को ऐसे रखें ठंडा-ठंडा

- इन ट्रिक्स की मदद से आप घर को गर्मी और उमस दोनों से बचा सकते हैं। इसकी मदद से जहां आप पर बिजली के बिल पर भार नहीं बढ़ेगा, वहीं एसी चलाने की जरूरत भी कम रहेगी...

3 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Jun 23, 2023

cool_house.jpg

,,

गर्मी व उमस भरे दिनों में जहां घर को ठंडा रखना एक बडी जद्दोजहद का विषय है, वहीं इस दौरान किए जाने वाले प्रयास न केवल हमारी परेशानी में इजाफा करते हैं, बल्कि हमारे खर्चों में भी बढौतरी का कारण बन जाते हैं। कारण ये है कि घर को ठंडा बनाए रखने के लिए हमें एसी, कूलर सहित कई चीजों का उपयोग करना पडता है, जो हमारे बिजली के बिल में बेतहाशा वद्धि कर देते हैं। ऐसे में यदि आप भी अपने घर को कूल कूल रखना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ खास तरीके भी मौजूद हैं, इन तरीकों में विशेष बात ये है कि ये हमारे बिजली के बिल में इजाफा नहीं करते हैं, तो चलिए जानते हैं वे खास तरीके जिनकी मदद से हम अपने घर को बिना बिजली का बिल बढाए ठंडा ठंडा कूल कूल रख सकते हैं...

पर्दे और ब्लाइंड्स बदलें-
आपका घर तब ठंडा बना रहेगा जब गर्मी बाहर रहेगी और ठंडक अंदर। इसके लिए अपने घर की खिड़कियों पर सफेद विंडो-शेड्स या मिनी ब्लाइंड्स लगवाना खास रहता है। कारण ये है कि ऐसा करने से अंदर के तापमान में 40 डिग्री तक की कमी आ सकती है। उचित होगा इसके तहत जहां भारी पर्दे यूज करें तो वहीं खिड़कियों पर बाहर की तरफ बांस के छज्जे भी लगवाएं, जिससे धूप अंदर नहीं झांक पाएगी।

बैम्बू चिक लगवाएं-
घर को ठंडा बनाए रखने के लिए बालकनी और वैरान्डा में बांस के चिक लगवाना खास रहता है। इस पर आप पानी से स्प्रे भी कर सकते हैं। वहीं शाम के समय आपके बैठने के लिए भी ये आदर्श एरिया बन सकता है। इस तरकीब को स्क्रीन डोर पर भी यूज कर सकते हैं।

अपने बिस्तर में करें ये बदलाव-
घर व बिस्तर को ठंडा रखने के लिए अपने बिस्तर पर सैटिन और पॉलिस्टर शीट की जगह कॉटन के लाइट कलर शीट का उपयोग करें, कारण ये है कि यह शीट गर्मी एब्जॉर्ब नहीं करते हैं।

छत पर ये करें-
घर को कूल कूल बनाए रखने के लिए छत पर पॉटेड प्लांट्स या घास लगाएं। ऐसा करने से पूरे घर का तापमान कम बना रहेगा। इसके अलावा टूटे हुए गमलों के टुकड़ों से भी छत की फ्लोर को कवर कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप छत पर काली मिट्टी का भी उपयोग कर सकते हैं।

पेड़-पौधे लगाएं-
घर को ठंडा रखने के लिए इसके दोनों ओर घने पेड़ लगाने चाहिए, कारण ये है कि इससे गर्मी में आपके घर में ठंडक बनी रह सकती है। वहीं यदि इसके लिए आपके घर के आसपास इतना स्थान नहीं है तो ऊपर छज्जा बनवाकर उसमें छोटे पौधे उगाएं। इसके अलावा दीवार पर चढ़ कर क्लाइम्बर्स भी सूर्य की तपन को कुछ हद तक कम कर सकते हैं।

बिस्तर का लेवल नीचे हो-
ध्यान रहे कि गर्म हवा हमेशा ऊपर की ओर उठती है, अतरू इसलिए सोते समय हमेशा बिस्तर का लेवल नीचे होना चाहिए ताकि गर्मी कम अनुभव हो। वहीं जो लोगमल्टीफ्लोर घर में रहते हैं, उन्हें कोशिश करनी चाहिए कि वे ग्राऊंड फ्लोर पर गर्मियों में शिफ्ट हो जाएं।

जमीन पर या बिस्तर पर बिछा लें इसे-
गर्मी से बचने के लिए किसी लोकल क्राफ्ट बाजार से बांस से बनी हुई चटाई ले आएं। अब इसे पानी से पोंछकर जमीन पर या बिस्तर पर दोपहर में बिछा लें। इससे आपके घर में ठंडक बनी रहेगी।

Story Loader