21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Glowing Skin- फिलर्स, बोटॉक्स से पा रहीं महिलाएं, 30 हजार से 1 लाख तक कर रहीं खर्च

#Nationalbeauticianday राष्ट्रीय ब्यूटीशियन दिवस- उन विशेषज्ञों का दिन जो शरीर की खामियों को छिपाते हैं, बनाते हैं सुंदर

3 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Jun 26, 2023

glowing_skin-3.jpg

,,

हर व्यक्ति साफ, स्वच्छ और मुलायम त्वचा चाहता है। महिलाएं भी हमेशा यंग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं। इसके लिए वे पार्लर के चक्कर तो लगाती ही हैं, लेकिन शहर में ऐसी कई महिलाएं भी हैं जो स्मूद स्किन व चेहरे पर ग्लो लाने के लिए तरह-तरह के ट्रीटमेंट का सहारा ले रही हैं और इसके लिए डॉक्टर्स के पास जा रही हैं। इनमें सबसे ज्यादा डिमांड कॉस्मेटिक सर्जरी, बोटॉक्स, फिलर और लेजर ट्रीटमेंट की है। इनमें से कुछ ट्रीटमेंट स्किन को बेहतर बनाने के लिए हैं तो कुछ शारीरिक बनावट को ठीक करने के लिए हैं।

विभिन्न ट्रीटमेंट्स से फेस पर आ रही शाइन
बड़ी संख्या में लोग अपनी नाक को खूबसूरत आकार देने के लिए राइनोप्लास्टी करवा रहे हैं। इसके अलावा लोग झुर्रियों को हटाने के लिए फेसलिफ्ट ट्रीटमेंट ले रहे हैं। इसकी मदद से आंख के पास, ठुड्डी और गाल के पास लटकी स्किन को टाइट किया जाता है। कई महिलाएं खूबसूरत आईब्रो पाने के लिए ब्लेफ्लारोप्लास्टी भी करवा रही हैं। इसमें आइब्रो को ऊपर कर आर्च शेप दिया जाता है।

एक्टर, मॉडल और सोशल इंफ्लुएंसर में डिमांड
बोटोक्स और फिलर्स एक सर्जिकल ब्यूटी ट्रीटमेंट हैं, जिनका इस्तेमाल चेहरे को बेहतर बनाने और उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करने के लिए किया जाता है। बोटॉक्स स्किन की गहरी फाइन लाइंस और दाग धब्बों को कम करता है। गहरी झुर्रियां होने पर फिलर्स की जरूरत पड़ती है।

जो लोग एक्टर या सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, वे हर वक्त सुंदर दिखने के लिए बोटॉक्स और फिलर्स का ट्रीटमेंट ले रहे हैं। डॉक्टर्स बताते हैं कि इसका असर एक-दो साल तक रहता है। इसके बाद दोबारा करवाना पड़ता है।

लेजर ट्रीटमेंट से दूर हो रहे अनचाहे बाल
लेजर ट्रीटमेंट का भी क्रेज शहर के लोगों में बढ़ गया है। लोग परमानेंट हेयर रिमूवल, पिंपल व मस्से हटाने, दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए ये ट्रीटमेंट करवा रहे हैं। जिन महिलाओं के चेहरे व हाथ-पैरों में ज्यादा बाल आते हैं, वे ये ट्रीटमेंट ज्यादा करवाती है, ताकि बार-बार पार्लर जाकर थ्रेडिंग, वैक्सिंग न करवानी पड़े। वैसे यह भी एक तरह का इंटर्नल ट्रीटमेंट है।

इसमें लाइट की तेज किरण ट्रीटमेंट किए जाने वाले हिस्से पर डाली जाती है। यह स्किन के ऊपर या अंदर वाली लेयर तक जाकर ट्रीटमेंट करती है।

मॉडलिंग क्षेत्र के लोग हमेशा खूबसूरत दिखना चाहते हैं, इसलिए सबसे ज्यादा वे ऐसे ट्रीटमेंट ले रहे हैं। कोई भी ट्रीटमेंट लाइफटाइम के लिए नहीं होता है। ट्रीटमेंट से 1 से 2 साल तक ही युवा दिख सकते हैं।
- डॉ एम द्विवेदी, कॉस्मेटोलॉजिस्ट

महिलाएं अपनी नाक और होंठ को सुंदर दिखाने के लिए सबसे ज्यादा सजग हैं। ये सर्जरी सेफ हैं, बस आप किसी एक्सपीरियंस प्लास्टिक सर्जन, डर्मेटोलॉजिस्ट से इसे कराएं।
- डॉ.सुनील राठौर, कॉस्मेटिक एंड प्लास्टिक सर्जन