
,,
Save house sparrow, messages, wishes, poems : मार्च 20 को है वर्ल्ड स्पैरो डे। यह दिन हमें याद दिलाता है की किस तरह हमें अपनी नन्ही हाउस स्पैरो को लुप्त होने से बचाना है। अनाज दाना, बीज और कीड़े मकोड़े खाने वाली गौरेया जो कई सालों पहले चारों और देखे देती थी वो आज मुश्किल से नजर आती है। घटते पेड़ पौधे और बढ़ती हुई बिल्डिंग्स के बीच पक्षी कहीं गुम होते जा रहे हैं। 'सेव स्पैरो' का सन्देश लोगों तक पहुंचाना जरूरी है। इसकी अवेयरनेस जगाना आवश्यक है। वर्ल्ड स्पैरो डे, हाउस स्पैरो के साथ साथ अन्य पक्षियों को बचाने की एक पहल है। इसी के चलते हम विश्व गौरैया दिवस पर कुछ ओरिजिनल सन्देश, मैसेज, कविता लेकर आये हैं। सेव स्पैरो के थीम पर बने ये सन्देश आप व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर कर सकते हैं।
*दिन की शुरुआत आवाज से उनकी
शाम इनकी चहचहाहट में गुजरती है
छोटे पंखों वाली फुर्तीली यह गौरैया
मुंडेरों पे हमारे बेवजह इतराती है
I Love Sparrows. Save The Sparrow
* गर्मी का मौसम आ गया है
प्यास उसे भी बहुत लगती है
एक बर्तन में भरकर पानी रखो तुम
वो चिड़िया तुम्हे दुआ दे सकती है
I Love Sparrows. Save The Sparrow
* छत नहीं है तो बॉलकनी में ही रख दो
पानी का प्याला, फीडर्स भर के बीज
वरना लुप्त हो जायेगी नहीं सी गौरैया
घटते पेड़ और बढ़ती इमारतों के बीच
I Love Sparrows. Save The Sparrow
*किराने की छोटी दूकान
अब मॉल में बदल गयी
नन्ही सी गोरैया की तो
दुनिया ही उजड़ गयी
I Love Sparrows. Save The Sparrow
*हर दिन तुम नियम बनाओ
मुट्ठी भर अनाज तुम ले आओ
मुंडेर पर ची ची करती गौरैया
भूखी है, उसे खाना खिलाओ
I Love Sparrows. Save The Sparrow
*अब अनाज नहीं छलकता
अब तो ताले लगे है भंडारों में
गौरैया को अब कौन देता है दाना
पड़ा है उनका अस्तित्व खतरों में
I Love Sparrows. Save The Sparrow
*नेस्ट बॉक्स, बर्ड फीडर, देशी पौधे लगने दो
इन नन्ही चिड़ियों का भी घर बसने दो
एक मुठी अनाज, एक कटोरी पानी चाहिए बस
इन चिड़ियों को खिलखिलाकर हसने दो
I Love Sparrows. Save The Sparrow
यह भी पढ़ें : क्यों जरूरी है हमारे लिए हाउस स्पैरो, जानिये किन कारणों से ये हो रहीं है लुप्त
Updated on:
20 Mar 2023 07:47 am
Published on:
18 Mar 2023 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
