29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG 5th Test Live Score Update: 100 के पार पहुंचते ही भारत को लगा चौथा झटका, साई सुदर्शन लौटे पवेलियन

IND vs ENG 5th Test: साल 2021-22 में जब भारतीय टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था तो सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही थी। शुभमन गिल एंड कंपनी के पास आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज में हार से बचने का शानदार मौका है।

less than 1 minute read
Google source verification
Shubman Gill
Shubman Gill (Photo Credit -BCCI)

IND vs ENG: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के पांचवें और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ओवल में इंग्लैंड को हराकर सीरीज में बराबरी हासिल करने की कोशिश करेगी। पहला मुकाबला इंग्लैंड ने जीता था तो दूसरे में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। तीसरा मुकाबला इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। चौथा मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ। पांचवें मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम में 4 बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें जोफ्रा आर्चर और कप्तान बेन स्टोक्स भी प्लेइंग 11 से बाहर किए गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पास सीरीज में बराबरी हासिल करने का शानदार मौका है। इस ब्लॉग में आप ENG vs IND 5th Test के ताजा स्कोर अपडेट जान सकते हैं…….

प्रमुख घटनाएँ

2025-08-02 08:59:44 pm

2025-07-31 09:42:54 pm

साई सुदर्शन 38 रन बनाकर आउट

बारिश के बाद ओवल टेस्ट का खेल फिर से शुरू हुआ और भारतीय टीम का स्कोर जैसे ही 100 के पार पहुंचा, साई सुदर्शन आउट हो गए। उन्होंने 38 रन की पारी खेली। जोश टंग की गेंद पर वह विकेटकीपर जेमी स्मिथ को कैच देकर पवेलियन लौटे। 

2025-07-31 08:16:04 pm

IND vs ENG 5th Test: फिर रुका मुकाबला

बारिश ने फिर से खलल डाला और सभी खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए हैं। इससे पहले लंच के समय भी बारिश की वजह से काफी देर खेल को रोकना पड़ा था। फिलहाल भारत ने 3 विकेट गंवाकर 85 रन बना लिए हैं। करुण नायर को खाता खोलता है तो साई सुदर्शन 28 रन बनाकर नाबाद हैं। 

2025-07-31 07:56:15 pm

IND vs ENG 5th Test: भारत को लगा तीसरा झटका

शुभमन गिल लंच के बाद अपने स्कोर में ज्यादा इजाफा नहीं कर सके और 21 रन बनाकर रनआउट हो गए। क्रीज पर करुण नायर और साई सुदर्शन हैं। सुदर्शन 28 रन बनाकर नाबाद हैं तो करुण नायर को खाता खोलना है। 

2025-07-31 05:33:35 pm

IND vs ENG 5th Test: लंच तक भारत ने बनाए 72 रन

आखिरी टेस्ट के पहले दिन के लंच तक टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवाकर 72 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 15 और साई सुदर्शन 25 रन बनाकर नाबाद हैं। 

2025-07-31 04:51:06 pm

टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका

टीम इंडिया से सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल ओवल टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं। राहुल क्रिस वॉक्स की गेंदपर बोल्ड हुए। अब क्रीज पर कप्तान शुभमन गिल आए हैं, जो साई सुदर्शन (13) का साथ दे रहे हैं। 

2025-07-31 04:14:01 pm

2 रन बनाकर आउट हुए जायसवाल

पहले मैच में शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल का फ्लॉप शो जारी है। वह द ओवल में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं। केएल राहुल और साई सुदर्शन क्रीज पर हैं। 

2025-07-31 03:37:22 pm

IND vs ENG 5th Test: टॉस के समय शुभमन गिल से हुई चूक

टॉस के समय शुभमन गिल ने बताया कि प्लेइंग 11 में 3 बदलाव हुए हैं, जबकि ओवल में 4 बदलाव के साथ भारतीय टीम उतर रही है। पंत, बुमराह, शार्दुल और अंशुल की जगह आकाशदीप, जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा और करुण नायर की वापसी हुई है। यहां पढ़ें शुभमन से क्या हुआ चूक?

2025-07-31 03:13:45 pm

IND vs ENG 5th Test: भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।

2025-07-31 02:49:07 pm

IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग।

2025-07-31 02:16:57 pm

IND vs ENG 5th Test: कुछ ही देर में होगा टॉस

शुभमन गिल के सामने इस मुकाबले को जीतने से पहले टॉस जीतने की भी चुनौती होगी। इस सीरीज में अब तक उन्होंने चारों टॉस गंवाए हैं।