30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rojgar Mela 2022: इस बार 1.20 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी, समय-समय पर लिया जाएगा फीडबैक

यूपी रोजगार मेले का आयेजन किया जा रहा है, जिसमें 2750-2750 को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य है। इनमें लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर जैसे बड़े क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 14-14 मेले लगेंगे। मेले में आई ये कंपनियां योग्यता के अनुसार युवक व युवतियों का चयन कर उन्हें रोजगार देंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Jyoti Singh

Apr 17, 2022

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित यूपी रोजगार मेले (UP Rojgar Mela 2022) का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत इस बार 1.20 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी। दरअसल, क्षेत्रीय व जिला सेवायोजन कार्यालयों के माध्यम से इस बार प्रदेश में 879 रोजगार मेले आयोजित होंगे। जिसमें कई तरह की छोटी बड़ी कम्पनियां आएंगी। ये कंपनियां योग्यता के अनुसार युवक व युवतियों का चयन करेंगी। साथ ही दो लाख युवाओं की बेहतर रोजगार तलाशने में मदद की जाएगी। सेवायोजन विभाग ने नए वित्तीय वर्ष (2022-23) के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है।

रोजगार मेले में 20 प्रतिशत इजाफा

गौरतलब है कि पिछले साल रोजगार मेले के तहत एक लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन इस बार इसमें 20 प्रतिशत इजाफा किया गया है। सेवायोजन विभाग के उप निदेशक पीके पुंडीर के मुताबिक, इस साल 1.20 लाख अभ्यर्थियों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। इनमें लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर जैसे बड़े क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 14-14 मेले लगेंगे। यहां सबसे अधिक 2750-2750 को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य है।

अभ्यर्थियों से लिया जाएगा फीडबैक

रोजगार मेले के जरिए जो अभ्यर्थी नौकरी पाते हैं उनका सत्यापन कराया जाएगा जोकि शासन व निदेशालय स्तर से कॉल सेंटर के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न कम्पनियों में रोजगार पाने वाले अभ्यर्थियों का फॉलोअप भी किया जाएगा। यानी कॉल सेंटर के जरिए समय-समय पर अभ्यर्थियों से उनका फीडबैक लिया जाएगा। साथ ही दो लाख युवक युवतियों को विभिन्न माध्यमों से करियर की सलाह दी जाएगी। क्षेत्रीय व जिला सेवा योजना कार्यालय और 13 यूनीवर्सिटी इम्प्लाइमेंट ब्यूरो के जरिए 2715 काउंसिलिंग का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से बीएचयू, काशी विद्यापीठ, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज जैसे अन्य यूनीवर्सिटी इम्प्लाइमेंट ब्यूरो (यूईबी) करीब 25 हजार युवाओं को करियर की सलाह देंगे।