शशि कुमार का कहना है कि पिछले दिनों से चल रहे पारिवारिक घमासान के बाद पहले छपे हुए सभी के चहरे वाले पोस्टर की डिमांड खत्म सी हो गयी है। लोग अब अपने अपने नेता के आधार पर पोस्टर मांग रहे है और होर्डिंग के आर्डर दे रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उनके पास अलग अलग चहरे वाले पोस्टर ज़रूर मौजूद हैं लेकिन सबमें मुलायम सिंह की तस्वीर ज़रूर है। उन्हें उम्मीद है नेता जी सब ठीक कर देंगे।