22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से 11 उड़ानें अचानक रद्द, चार घंटे तक प्रभावित रही हवाई यात्रा

- विजिबिलिटी कम होने के कारण बेंगलूर से आ रही फ्लाइट कोलकाता डायवर्ट

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Feb 12, 2021

1_2.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ समेत दिल्ली और बेंगलूर एयरपोर्ट पर खराब मौसम के चलते लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर आने वाले विमानों पर काफी असर दिखा। सुबह बेंगलूर से आ रहे इंडिगो एयरलाइन के विमान को लखनऊ की जगह कोलकाता भेज दिया गया, वहीं लखनऊ एयरपोर्ट से गुरुवार देर शाम तक कुल 11 उड़ानों को निरस्त किया गया। जबकि 20 उड़ान 30 मिनट से चार घंटे तक प्रभावित रहीं हैं। इंडिगो एयरलाइन का बेंगलूर से विमान 6ई-451 सुबह पांच बजे रवाना हुआ था।

इस विमान को सुबह 7:23 बजे चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल पर उतरना था। लखनऊ में भी विजिबिलिटी कम होने के कारण सुबह सात बजे यहां पहुंचे विमान को एटीसी ने कोलकाता डायवर्ट कर दिया। सुबह 11:30 बजे विमान कोलकाता से वापस लखनऊ पहुंचा। स्पाइस जेट का विमान एसजी 9555 लखनऊ से दिल्ली 30 मिनट, इंडिगो का 6ई 6389 लखनऊ-बेंगलूर 2:27 घंटे, 6ई -142 लखनऊ अहमदाबाद 2:28 घंटे, लखनऊ मुंबई 6ई-5342 भी 1:43 घंटे, लखनऊ दिल्ली 6ई 769 समय से 1:45 घंटे, लखनऊ हैदराबाद 6ई-365, गो एयर की लखनऊ कोलकाता जी8-281 फ्लाइट भी प्रभावित हुई है।

निरस्त हुई ये फ्लाइट

तीन शहरों में मौसम खराब होने के कारण 11 विमान निरस्त हो गए। इसमें 6ई-365 लखनऊ हैदराबाद, 6ई-418 लखनऊ-बेंगलूर, 6ई-2425 लखनऊ दिल्ली, गो एयर का जी8-109 अहमदाबाद लखनऊ, इंडिगो की 6ई-2424 दिल्ली-लखनऊ, जी8-394 पुणे लखनऊ, जी8-557 हैदराबाद लखनऊ, जी8-397 मुंबई लखनऊ, 6ई-625 बेंगलूर-लखनऊ निरस्त रहीं।

रात को पारा गिरने से सुबह छाया रहा कोहरा

राजधानी लखनऊ में दिन और रात के तापमान में करीब 17 डिग्री का अंतर रहा है। कई राज्यों में मौसम रोज नए रंग दिखा रहा है। गुरुवार को सुबह होने तक घना कोहरा छा गया जो कि पौ फटने से एक-डेढ़ घंटे तक रहा। यह इतना घना था कि घर के भीतर से 10 मीटर दूर गेट भी धुंधला दिख रहा था। राजधानी का मौसम बीते 1 हफ्ते से ऐसा ही चल रहा है। रात में तापमान गिर जाता है और सुबह तेज धूप निकलती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे ऐसा ही मौसम रहने का पूर्वानुमान है।