
यूपी में 11 आईपीएस अफसरों के तबादले, सात जिलों को मिले नए कप्तान
लखनऊ. योगी सरकार ने कुछ दिन पहले की कई जिलों के डीएम बदले थे वहीं रविवार को सरकार ने कई जिलों के एसपी बदल दिए। योगी सरकार ने रविवार को 11 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इस ट्रांसफर से सात जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित उसके पास के दो जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। यूपी की योगी सरकार में भी आई दिन आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले होते आ रहे हैं। वहीं विरोधी पार्टियां अक्सर आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले को लेकर सरकार पर निशाना भी साधती रहती हैं।
योगी सरकार ने वाराणसी के एसएसपी आरके भारद्वाज को डीजीपी मुख्यालय लखनऊ संबद्ध कर दिया गया है। भारद्वाज की जगह पर सीतापुर में एसएसपी सुरेश राव आनंद कुलकर्णी को वाराणसी का एसएसपी बनया गया है। वहीं उपेंद्र कुमार अग्रवाल को एसपी डीजीपी आफिस से हटा कर एसएसपी सहारनपुर बनाया गया है और सहारनपुर के एसएसपी बबलू कुमार को मथुरा का एसएसपी बनाया गया है।
मथुरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी को सीतापुर तथा हमीरपुर के एसपी दिनेश कुमार पी को शामली का एसपी बनाया गया है। जौनपुर के एसपी केशव चौधरी को एसपी आरटीसी चुनार के पद पर तैनाती दी गई है। वहीं शामली के एसपी देव रंजन वर्मा को सेनानायक 37वीं वाहिनी बनाया गया है। आईपीएस अजय कुमार सिंह सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ को एसपी हमीरपुर, महेंद्र यादव एसपी आरटीसी चुनार को एसपी ट्रेनिंग के पद पर तैनात किया गया है। यूपी की योगी सरकार में भी आई दिन आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले होते आ रहे हैं। वहीं विरोधी पार्टियां अक्सर आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले को लेकर सरकार पर निशाना भी साधती रहती हैं। कई बार विरोधी चुनाव से पहले जिलों में एसपी, एसएसपी और डीएम बदले को लेकर चुनावी गणित का आरोप भी सरकार पर लगाते रहते हैं।
Published on:
24 Jun 2018 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
