
लखनऊ. आज सुबह कुशीनगर में वैन चालक की लापरवाही से 13 बच्चों की मौत हो गई। स्कूली वैन चालक जब बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था तो रास्ते में ही अपने कानों में ईयरफोन लगा रखा था। कानों में ईयरफोन लगे होने का वजह से उसे ट्रेन का हार्न भी सुनाई नहीं दिया और मानव रहित रेलवे क्रासिंग को पार करने लगा। जिसके चलते यह भयानक हादसा हो गया।
ईयरफोन लगाए था वैन चालक
स्कूली वैन चालक जब अपने कानों में ईयरफोन लगाए हुए जब बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था तभी मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन न देखकर वह स्कूली वैन को निकालने लगा लेकिन कानों में ईयरफोन लगे होने के कारण आ रही ट्रेन का हार्न नहीं सुना और मानव रहित रेलवे क्रासिंग पार करते समय अचानक यह हादसा हो गया। जिससे 13 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
रेल मंत्री ने जताया दुख
भारतीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दुख जाहिर किया है कि कुशीनगर में हुए इस हादसे में स्कूली बच्चों की मृत्यु का बहुत ही बुरा समाचार है। मैंने सीनियर अधिकारियों को हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को भारतीय रेलवे की ओर से दो लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा और इसके अतिरक्त दो लाख रुपए की राशि योगी सरकार द्वारा मृतक बच्चों के परिजनों को दी जाएगी। योगी सरकार द्वारा दी जा रही दो लाख की राशि के अतिरिक्त होगी।
वैन के मौके पर ही परखच्चे उड़े
जब ट्रेन की टक्कर वैन में लगी तो बस फिर क्या था वैन के मौके पर ही परखच्चे उड़ गए। जिसमें 10 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 अभी घायल बने हुए हैं। कुशीनगर में हुए इस हादसे से यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहुत दुखी हुए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे की जांच का आदेश डीजीपी ओपी सिंह को दिया है।
Published on:
26 Apr 2018 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
