24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Independence Day 2018 महादेव के तिरंगा श्रृंगार ने बिखेरी अद्भुत छठा।

हल्की-फुल्की हुई बारिश में भी भक्तो का उत्साह अपने सम्पूर्ण उफान पर था

4 min read
Google source verification
15 August 2018

इस अवसर पर मंदिर के मुख्य श्रृंगार विशेषज्ञ मुक्तेस्वर अग्रहरी, दीपू ठाकुर, दिविक खरे एवं अंकुर सिंह ने बताया की "बेसन, चन्दन, गंगाजल, भात,पंचतत्वों एवं हवन सामग्री से बनाई गई भसम, सूखे मेवे, पंच फल, रुद्राक्ष माला एवं दाने, पूजन मे प्रयोग होने वाला रंग, कौड़िया,गोमती चक्र, छोटे शंख, पंच अनाज, कमल गट्टा, मखाने, पंच पुष्प जिसमे मदर का फूल, धतूरे एवं बेलपत्र की माला व अलग से भी,समी की पत्ती, इत्र, नेत्र, कुण्डल, त्रिशूल एवं डमरू आदि का प्रयोग बाबा के किसी भी श्रृंगार में होता है।

15 August 2018

सबसे पहले समस्त श्रृंगारकर्ता मनकामेश्वर महादेव से तीन बार "बाबा मैं आपसे आपका श्रृंगार करने की आज्ञा लेता हूँ" उच्चारण करते हैं उसके बेसन भात एवं चन्दन, रंग व गंगा जल मिला कर श्रृंगार करने के लिए उसका बेस तैयार किया जाता है

15 August 2018

तत्पश्चात उपरोक्त सामग्री से अलग-अलग स्वरुप उकेरा जाता है, स्वरुप कौन सा या श्रृंगार का रूप कौन सा होगा इसका निर्णय उस दिन की विशेषता, पर्व एवं थीम आदि के आधार पर होता है लेकिन ऐसी मान्यता है की जब श्रृंगारकर्ता श्रृंगार करना आरम्भ करे हैं वैसे ही उनके मन का सोचा नहीं हो पाता बाबा स्वयं ही अपना रूप उकेर लेते हैं।

15 August 2018

एक श्रृंगार को पूर्ण रूप देने में कम से कम 20 मिनट लगते हैं लेकिन अपनी पूर्ण भव्यता प्राप्त करने मे इसको 45 मिनट का समय लगता है"।

15 August 2018

ढोल, नागफनी,डमरू, शंख, नगाड़ा, मजीरा,की ध्वनि पर जब मठ-मंदिर की महन्त देव्यागिरि ने महाआरती प्रारम्भ की उसी क्षण पूरा मंदिर प्रांगण हर हर महादेव और जय शिव शम्भू जयघोष से गूंज उठा। पूजन का कार्यक्रम रात्रि 12 बाजे से प्रारम्भ हुआ जिसमे महादेव का आगमन रुद्राभिषेक कर के किया गया

15 August 2018

दूध, बेसन, शहद, दही,तिल, जौ व चन्दन से बाबा मनकामेश्वर भव्य महाअभिषेक किया गया, अभिषेक मे प्रयोग किए गए दूध की खीर प्रसाद बनाकर वितरित हुआ प्रागण मे आने वाले कई भक्तों ने कई वर्षो से हो रहे इस प्रयास की सरहाना की।

15 August 2018

रात्रि एक बजे से ही मंदिर के बाहर श्रधालुओ की लाइन लगना शुरू हो गई थी जो सुबह होते-होते मनकामेश्वर उपवन घाट रोड तक पहुंच गई जैसा की मौसम विभाग का वर्षा होने का पहले से ही अनुमान था लेकिन हल्की-फुल्की हुई बारिश में भी भक्तो का उत्साह अपने सम्पूर्ण उफान पर था। पर्यावरण की अवस्था को ध्यान मंदिर प्रसाशन ने इस बार मंदिर परिसर मे पॉलीबाग का प्रयोग पूर्णता बैन किया है जिसके बारे मे बार-बार मंदिर प्रसाशन उद्घोषणा करवा रहा था। पंडित शिव राम अवस्थी के आचार्यत्व में 11 ब्राह्मणो ने विश्व कल्याण के लिए महामृत्युंजय का निरंतर पाठ किया।

15 August 2018

इस आयोजन मे मदिर की ओर अमित गुप्ता, अंकुर पांडेय, अमन शुक्ल, मोहित कश्यप, राजकुमार, मुकेश गुप्ता, विजय मिश्रा, डब्बू अग्रवाल, अमन शुक्ला, दीपू ठाकुर, कमल जायसवाल,विक्की कश्यप, दिनेश शर्मा, शुभतिवारी, सोनू शर्मा, तरुण, सोनू सिंह, प्रेम अवस्थी, आदित्य मिश्र, मुकेश, हिमांशु गुप्ता कृष्णा सिंह की मौजूद रहे।

15 August 2018

तिरंगा थीम डेकोरेशन ने बिखेरी अद्भुत छठा

15 August 2018

स्वतंत्रता दिवस के पूर्व पड़ने वाले इस श्रावण सोमवार को सम्पूर्ण मंदिर को तिरंगा थीम से डेकोरेट किया गया, इसके लिए मंदिर की समस्त दीवारों पर केसरिया, सफ़ेद एवं हरे रंग के कपड़ो से भव्य क्लॉथ डोरशन की गई। तीन रंग के पुष्पों एवं हरे रंग के बेल पत्रों की पुष्प सज्जा ने मंदिर की सुंदरता के कारण मंदिर की सुंदरता ने एक नया आयाम प्राप्त किया।