19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mukhyamantri Abhyudaya Yojana: फ्री कोचिंग सुविधा का लाभ लेने के लिए 15 जून लास्ट डेट, जानिए क्या हैं सीएम अभ्युदय योजना के फायदे?

Mukhyamantri Abhyudaya Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार गरीब छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना चला रही है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 जून है। सभी वर्गों के छात्र इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Jun 11, 2023

15 June last date application CM Abhyudaya Yojana in UP

Mukhyamantri Abhyudaya Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार गरीब छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना चला रही है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 जून है। सभी वर्गों के छात्र इस योजना का लाभ ले सकते हैं। गरीब छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शुरु की गई मुफ्त कोचिंग योजना के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। अगर आप भी इस योजना के पात्र हैं और इसका लाभ लेना चाहते हैं तो देर न करें। इसकी अंतिम तारीख 15 जून है। इससे पहले अभ्यर्थियों को अपने सभी कागजात पूरे कर आवेदन करना होगा।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लखनऊ प्रभारी राम बरन सिंह ने बताया कि फॉर्म जमा करने की सुविधा 3 केंद्रों पर दी गई है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत सत्र 2023-24 में सिविल सेवा परीक्षा, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस, क्लैट, बैंकिंग सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री तैयारी के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन आवेदन का मौका 15 जून तक है।

यह भी पढ़ें: मानसून की जोरदार एंट्री, यूपी में भारी बारिश, रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें अपने जिले का पूर्वानुमान

अभ्यर्थी केंद्र का विकल्प चुनने के बाद सभी अभिलेखों के साथ आवेदन पत्र लखनऊ विश्वविद्यालय के ओएनजीसी भवन, एपी सेन गर्ल्स पीजी कालेज व कालीचरण पीजी कालेज में से किसी एक केंद्र पर जमा कर सकते हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लखनऊ प्रभारी राम बरन सिंह ने निर्देश जारी किए हैं।

योजना प्रभारी के मुताबिक, जो अभ्यर्थी ऑफलाइन आवेदन फॉर्म जमा नहीं करेंगे, वह अभ्युदय कोचिंग में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रशिक्षण के लिए चयन की प्रक्रिया से वंचित हो जाएंगे। योजना के लखनऊ प्रभारी राम बरन सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को अपने अभिलेखों के मूल प्रपत्र की छायाप्रति, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की स्लिप ऑफलाइन आवेदन फॉर्म के साथ तीनों में से किसी भी केंद्र पर अनिवार्य रूप से शीघ्र जमा करनी होगी, ताकि जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्राप्त आवेदनों को सूचीबद्ध कर प्रवेश परीक्षा, मेरिट एवं साक्षात्कार की प्रक्रिया की जा सके।

यह भी पढ़ें: ‘अंडाला राक्षसी’ से पॉपुलर हुई लावण्या ने नशे में इस हीरो को किया था किस, आप जानते हैं ये कहानी!