15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम किसान सम्‍मान निधि की 15वीं किस्‍त जारी, यूपी के इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

PM मोदी ने आज झारखंड में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक साथ 8 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान सम्‍मान निधि की 15वीं किस्‍त जारी की।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Nov 15, 2023

pm_kisan_samman_nidhi_yojna.jpg

PM नरेंद्र मोदी ने आज यानी 15 नवंबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि(PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 15वीं किस्त जारी कर दी है। 14वीं किस्त के बाद से ही यूपी समेत देशभर के करोड़ों किसान 15वीं किस्त के इंतजार में है। आपको बता दें कि पीएम किसान सम्‍मान निधि की 15वीं किस्‍त के 2000 रुपए करीब 8 करोड़ किसानों के खाते में पहुंच चुकी है। आप अपने अकाउंट में राशि चेक कर सकते हैं।

PM मोदी ने झारखंड से जारी की योजना की धनराशि
दरअसल, पीएम मोदी ने आज झारखंड में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक साथ 8 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान सम्‍मान निधि की 15वीं किस्‍त जारी की। आपको बता दें कि योजना के तहत करीब 18 करोड़ रुपए की धनराशि बांटी गई है। आप इस योजना से जुड़ी जानकारी के लिए pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं। इसके, साथ ही हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं।

इन किसानों को नहीं मिलेगा PM किसान योजना का लाभ
डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार(https://dbtagriculture.bihar.gov.in/) की वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके मुताबिक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त के लिए लाभार्थियों को E-KYC कराना अनिवार्य है, अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे। यह नियम यूपी समेत देश के सभी किसानों पर लागू होता है। आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अब तक 15 किस्तों में ₹2.80 लाख करोड़ रुपए की धनराशि 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को बांटी जा चुकी है।