
2018 बैच के 16 आईएएस अधिकारियों को मिली पहली तैनाती, जानें किसे मिला कौन सा जिला
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने 2018 बैच के 16 आईएएस अधिकारियों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती दे दी है। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में प्रशिक्षण के बाद इन्हें जिलों में जॉइंट मजिस्ट्रेट के पद पर पहली तैनाती दी गई है। ये सभी डिप्टी कलेक्टर के रूप में अपनी सेवा शुरू करेंगे। पूर्व में कई बैच के आईएएस अफसरों को पहले असिस्टेंट मजिस्ट्रेट/असिस्टेंट कलेक्टर और उसके बाद जॉइंट मजिस्ट्रेट पद पर तैनाती दी जाती रही है। 2015, 2016 व 2107 बैच के अफसरों को एक वर्ष से अधिक समय असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के पद पर बिताने के बाद जॉइंट मजिस्ट्रेट पद पर तैनाती मिली थी।
इन अफसरों को फील्ड में पहली तैनाती
अधिकारी का नाम - जिला
नंदकिशोर कलाल - बस्ती
सौरव गंगवार - बहराइच
जग प्रवेश - सिद्धार्थनगर
पूर्ण वोहरा - कुशीनगर
संदीप भागिया - मेरठ
सुधीर कुमार - बांदा
प्रेम प्रकाश मीणा - हाथरस
अनुभव सिंह - बागपत
संजीव कुमार मौर्या - अमेठी
साई तेजा सीलम - महराजगंज
जयेंद्र कुमार - जालौन
ऋषि राज - मैनपुरी
संजय कुमार मीणा - हमीरपुर
गौरव कुमार - आजमगढ़
कुलदीप मीणा - गोरखपुर
विक्रमादित्य सिंह मलिक - बिजनौर
Published on:
08 Aug 2020 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
