21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब पार्टी में शामिल 16 एमबीबीएस छात्र निलंबित, हॉस्टल में बढ़ाई गई सख्ती

यूपी के मेडिकल कॉलेज में शराब पार्टी के दौरान छात्र विपुल बाजवा की मौत की जांच में 16 छात्रों को अनुशासनहीनता का दोषी पाया गया है। कॉलेज प्रशासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Dec 10, 2024

MBBS

लखनऊ के बंथरा स्थित प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के तृतीय वर्ष के छात्र विपुल बाजवा (21) की मौत के मामले में जांच पूरी हो गई है। कॉलेज प्रशासन की ओर से गठित कमेटी की जांच में सामने आया कि घटना वाली रात हॉस्टल में शराब पार्टी हुई थी। इस पर कॉलेज प्रशासन ने पार्टी में शामिल 16 एमबीबीएस छात्रों को दो माह के लिए निलंबित कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जांच कमेटी ने 18 छात्रों से पूछताछ की। इसमें 16 अनुशासनहीनता और कॉलेज के नियमों के विरुद्ध कार्यों में संलिप्त पाए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए इनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई। इसकी जानकारी छात्रों के अभिभावकों को भी दी गई है।

जानें पूरा मामला

बृहस्पतिवार को हरियाणा के विकासनगर सोनीपत निवासी छात्र विपुल बाजवा के साथी फैजल का जन्म दिन था। विपुल और उनके साथियों ने हॉस्टल के कमरे में ही केक काटकर पार्टी मनाई थी। रात में छात्रों ने जमकर शराब पी थी। देर रात विपुल की पल्स काफी धीमी पाए जाने पर परिसर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें:यूपी में हिमाचल प्रदेश के गवर्नर के काफिले की गाड़ियां भिड़ीं, 3 घायल, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला सेफ

परिजनों ने लगाए थे गंभीर आरोप

विपुल के पिता मुकेश ने पूरे मामले की जांच की मांग की थी। परिजनों ने कॉलेज के हॉस्टल में मादक पदार्थ के सेवन पर गंभीर सवाल उठाए थे। परिजनों की मांग पर कॉलेज प्रशासन ने कमेटी गठित कर जांच की। सभी छात्रों के बयान की वीडियोग्राफी कराई गई। बताया जा रहा है कि छात्रों से माफीनामा लिया जाएगा। उन्हें दो माह बाद ही कॉलेज में वापस प्रवेश दिया जाएगा। इस घटना के बाद हॉस्टल में सख्ती बढ़ा दी गई है।