23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP IAS Transfer: 48 घंटे में 18 IAS अफसरों का ट्रांसफर, 15 जिलों के बदले DM

UP IAS Transfer: प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को नौ जिलों में नए DM की तैनाती के बाद शनिवार को भी छह जिलों में नए DM की तैनाती कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Sep 03, 2023

up ias transfer

UP IAS Transfer: यूपी में बीते 48 घंटे में कुल 18 IAS अफसरों के ट्रांसफर हो चुके हैं। इनमें से 15 जिलों के DM बदले गए। शुक्रवार यानी 1 सितंबर को 12 IAS अफसरों के ट्रांसफर किए गए। इनमें सुबह 3 और रात में 9 अफसरों के ट्रांसफर हुए। वहीं, शनिवार यानी 2 सितंबर को 6 IAS अफसरों को उधर-इधर किया गया। इसके बाद शनिवार देर रात दोबारा शासन ने ट्रांसफर में बदलाव कर दिया।

इसमें IAS अंकित अग्रवाल का जिला बदला गया, रामपुर DM की जगह उन्हें बिजनौर का DM बनाया गया। प्रयागराज के DM रहे संजय खत्री को ACEO नोएडा बनाया गया। रवींद्र कुमार मन्दार अब रामपुर के DM बने रहेंगे। मथुरा के DM पुलकित खरे को CEO UPRRDA बनाया गया। चंद्र भूषण पांडेय (ASAC) Administrator Sharda Auxiliary Command बनाए गए।

यह भी पढ़ें: सीमा का बेटा बनेगा सचिन का दुश्मन, गुलाम हैदर ने बताया ऐसे होगा सचिन का कत्ल

भानुचंद्र गोस्वामी को आगरा की कमान सौंपी गई। वहीं, IAS नवनीत सिंह चहल को प्रयागराज का DM बनाया गया। IAS आलोक सिंह को कानपुर देहात का DM बनाया गया। कानपुर देहात की DM नेहा जैन को Special Secretary IT Electronics & MD की जिम्मेदारी दी गई।

आपको बता दें कि शुक्रवार रात 6 जिलों के डीएम बदले गए। इन जिलों में प्रयागराज, आगरा, मुरादाबाद, मथुरा, हमीरपुर और महोबा शामिल हैं।