19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

19वीं शिवानी कप संडे ओपन चेस टूर्नामेंट 27 जनवरी को

अंडर-14 आयु वर्ग व अंडर-10 आयु वर्ग में स्विस सिस्टम और फिडे नियमों के तहत पांच राउंड के मुकाबले होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Open Chess Tournament

19वीं शिवानी कप संडे ओपन चेस टूर्नामेंट 27 जनवरी को

ritesh singh

लखनऊ। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आगामी 27 जनवरी को 19वीं शिवानी कप संडे ओपन प्राइजमनी चेस टूर्नामेंट मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में खेली जाएगी।

लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर दुबे के अनुसार शिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित 5,000 हजार रूपए की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में चार श्रेणियों ओपन, अंडर-16 आयु वर्ग, अंडर-14 आयु वर्ग व अंडर-10 आयु वर्ग में स्विस सिस्टम और फिडे नियमों के तहत पांच राउंड के मुकाबले होंगे।

उन्होंने बताया कि सभी वर्ग के विजेताओं को नगद पुरस्कार व विजेता ट्राफी के साथ ओपन वर्ग में पहले पांच के साथ, अंडर-16, अंडर-14 व अंडर-10 आयु वर्ग में पहले तीन खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जाएगा।

प्रतियोगिता का प्रविष्टि शुल्क 300 रूपए है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि ऑनलाइन भी टूर्नामेंट की ईमेल आईडी shivanichessacademy@gmail.com पर 26 जनवरी कोे सुबह 9ः00 बजे तक दे सकते है। वहीं आयोजन स्थल पर 27 जनवरी को सुबह 9ः30 बजे तक भी खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि दे सकते है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नः 7459899385 पर सम्पर्क कर सकते है।