
पुलिस ने 20 हजार सिमकार्ड विदेशों में साइबर ठगों को बेचने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है
Crime News:विदेशों में साइबर ठगों को भारत से 20 हजार मोबाइल सिम कार्ड बेचने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आईजी-अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने एसटीएफ कार्यालय में यह खुलासा किया। भरणे ने बताया कि एक पीड़ित की शिकायत पर देहरादून साइबर पुलिस स्टेशन ने इसी साल अप्रैल में साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज किया था। पीड़ित को फेसबुक फ्रेंड ने निवेश का लालच देकर लाखों की ठगी का शिकार बनाया था। साइबर पुलिस ने जांच के दौरान गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की भी मदद ली। इसके जरिये पता चला कि पीड़ित से ठगी में प्रयुक्त सिम हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र में एक्टिवेट हुए।
शातिर आरोपी मो.असलम से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सरकारी योजना में कप सेट बांटने का झांसा देकर उसने मंगलौर में महिलाओं के बायोमेट्रिक लेकर सिम एक्टिवेट कराए। एक-एक महिला के आधार कार्ड पर आरोपी ने 10 से 15 सिम कार्ड एक्टिवेट कराए। यानी प्रति महिला साइबर ठगों को जो डाटा बेचा गया, उससे आरोपी को औसतन एक हजार रुपये मिले। आरोपी कप सेट थोक में तीस रुपये में खरीदकर लाया था। एसटीएफ के अनुसार, आरोपी पूर्व में एक टेलीकॉम कंपनी का सिम बिक्री एजेंट था।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर के निर्देशन पर साइबर थाने की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान टीम ने हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र में कार्रवाई की। मौके से ‘इब्राहिम टेलीकॉम’ नाम से सिम कार्ड बेचने वाले मोहम्मद असलम निवासी मंगलौर को दबोचा गया। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर विकास भारद्वाज, एनके भट्ट, एसआई विपिन बहुगुणा शामिल रहे। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी से 1,816 सिम कार्ड, दो चेकबुक, पांच मोबाइल और दो बायोमेट्रिक डिवाइस भी मिली हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने 20 हजार से अधिक सिम कार्ड एक्टिवेट कराकर साइबर ठगों के सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स साइट के एकाउंट एक्टिवेट कराए। इसके एवज में रकम हासिल की। आरोपी के जरिए एक्टिवेट सिम कार्ड से देशभर में ठगी में दर्ज 35 मुकदमों की जानकारी मिली।
Published on:
01 Oct 2024 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
