7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30 की उम्र में 20 साल की मिली सजा, जानिए वजह

हरदी थाना के क्षेत्र में रहने वाले परिवार ने कहा अदालत ने देर से ही सही लेकिन आरोपी को सज़ा सुनाई। यह सजा और पहले ही होनी चाहिए थी। परिवार ने ली राहत सांस

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Dec 19, 2022

 न्याय मिलने में हुई देर

न्याय मिलने में हुई देर

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में स्थानीय अदालत ने 8 साल पहले 15 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में 30 साल के व्यक्ति को 20 साल की सजा सुनाई है। विशेष न्यायाधीश ने पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी पर 1.5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया और अगर आरोपी जुर्माना नहीं देता है।

तो उसको छह माह की सजा अधिक काटनी होगी। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस और प्रॉसिक्यूटर्स पक्ष के अधिकारियों द्वारा प्रभावी तरीके से मामले को आगे बढ़ाने के कारण अदालत ने सख्त सजा सुनाई।

सरकारी वकील संत प्रताप सिंह ने इस मामले में बताया कि 29 सितंबर, 2014 को बहराइच के हरदी थाना अंतर्गत एक गांव में अपने घर के पास शौच के लिए गई लड़की के साथ बलात्कार किया गया था। पुलिस ने शुरू में छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया और फिर पॉक्सो अधिनियम की धाराओं को लागू किया। बाद में लड़की के बयान और मेडिकल जांच के आधार पर आरोप जोड़े गए। जेल की सजा सुनाये जाने के समय दोषी अदालत में मौजूद था। उसे जेल भेज दिया गया।