23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 प्वाइंट रोस्टर को किया खारिज, 200 अंक रोस्टर सिस्टम लागू ,अनुप्रिया ने आभार जताया

13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम के स्थान पर 200 प्वाइंट रोस्टर

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anil Ankur

Mar 07, 2019

Anupriya Patel

Anupriya Patel

लखनऊ. केंद्र की एनडीए सरकार ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में उच्च् शिक्षण संस्थानों में 13 प्वाइंट रोस्टर को पलटकर 200 अंक रोस्टर सिस्टम लागू करने के लिए अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने इसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम के खिलाफ पिछले एक साल से लगातार आवाज उठा रही थीं। पिछले साल मानसून सत्र एवं इस बार बजट सत्र से पूर्व एनडीए की बैठक में केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने इस ज्वलंत मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।

13 प्वाइंट रोस्टर मामले में केंद्र सरकार की याचिका खारिज

पिछले महीने उच्च्तम न्यायालय द्वारा 13 प्वाइंट रोस्टर मामले में केंद्र सरकार की याचिका खारिज होने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस गंभीर मामले में अध्यादेश लाने की अपील की थीं। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने यह भी कहा था कि 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम को लेकर अनुसूचित जाति- जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग में नाराजगी बढ़ती जा रही है। अत: इस गंभीर समस्या के निराकरण के लिए केंद्र सरकार तत्काल अध्यादेश लाए।

13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम के स्थान पर 200 प्वाइंट रोस्टर

बता दें कि पिछले दिनों मीडिया में आई खबर के अनुसार देश के 40 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एससी वर्ग के प्रोफेसर की संख्यामहज 39 (3.47 प्रतिशत), एसटी वर्ग के प्रोफेसर की संख्या महज 8 (0.7 प्रतिशत) और ओबीसी वर्ग के प्रोफेसर की संख्या शून्य है।जबकि सामान्य वर्ग के प्रोफेसर की संख्या 1125 में से 1071 (95.2 प्रतिशत) है। इसी तरह इन विश्वविद्यालयों में एससी वर्ग केएसोसिएट प्रोफेसर की संख्या 130 (4.96 प्रतिशत), एसटी वर्ग के एसोसिएट प्रोफेसर की संख्या 34 (1.30 प्रतिशत) और ओबीसीवर्ग के एसोसिएट प्रोफेसर की संख्या शून्य है।