
Mayawati
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के वर्ष 2017 में होने वाले चुनावों के लिए लखनऊ और कानपुर मंडल के लगभग सभी प्रत्याशी तय कर दिये हैं। बसपा के लखनऊ और कानपुर मंडल के समन्वयक अशोक सिद्धार्थ ने बताया कि दोनों मंडलों के 73 विधानसभा क्षेत्रों में से 69 के प्रत्याशी तय करके उनके विधानसभा क्षेत्र निर्धारित कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती की मंजूरी मिलते ही इन प्रत्याशियों की घोषणा शीघ्र ही कर दी जाएगी।
डा. सिद्धार्थ ने बताया कि आगामी दो माह में विधानसभा के सभी प्रत्याशी तय करके उनके नाम और निर्वाचन क्षेत्र घोषित कर दिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि बसपा अध्यक्ष मायावती किसी प्रत्याशी को तय करने से पहले उसके बारे में तीन-चार बार जानकारियां एकत्र करती हैं और पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही अंतिम निर्णय लेती हैं। उन्होंने बताया कि सुश्री मायावती के निर्देश पर बसपा के सभी सांसद और विधायक अपना एक माह का वेतन बारिश तथा ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को दे रहे है। लखनऊ मण्डल में आने वाले लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, लखीमपुरखीरी के साथ ही कानपुर मण्डल के तीनों जिलों के प्रत्याशी तय कर दिये गये हैं।
Published on:
26 Apr 2015 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
