
देश के कुल 185 अफसरों वाले बैच में सबसे ज्यादा अफसर उत्तर प्रदेश को ही मिले हैं। 2019 बैच फेज 1 के हैं सभी अफसर।
लखनऊ. उत्तर प्रदेश को 18 नये आईएएस अफसर मिलने जा रहे हैं। यह सभी कोरोना से जारी जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। लेकिन, ड्यूटी पर ज्वॉइन करने से पहले इन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन सेंटर्स में रहना होगा। राजधानी के सर्किट हाउस में इन्हें क्वारंटीन रहने का बन्दोबस्त किया गया है। 2019 बैच फेज 1 के 185 आईएएस अफसर शनिवार से अपने अपने कैडर वाले राज्यों में ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए उतर रहे हैं। इनमें 18 अफसर उत्तर प्रदेश को मिले हैं, जिनमें 08 महिला अफसर शामिल हैं।
मसूरी, उत्तराखंड के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, लबासना में अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 2019 बैच के 185 आईएएस अफसरों का दल अपने अपने राज्यों की ओर निकल पड़ा है। इनमें 58 महिला ऑफिसर्स भी हैं। इन सभी का फील्ड का अनुभव अब तक हुए आईएएस अधिकारियों से काफी जुदा होगा क्योंकि ये कोरोना संकट के बीच फील्ड में उतर रहे हैं।
यूपी को मिले ये अफसर
185 अफसरों वाले बैच में सबसे ज्यादा संख्या हमेशा की तरह यूपी की ही है। महिला अफसरों में पूजा यादव, सौम्या गुरनानी, लक्ष्मी एन, सान्या छाबरा, दीक्षा जैन, गुंजन द्विवेदी, अमृतपाल कौर और प्रणाता ऐश्वर्या हैं। वहीं, हिमांशु नागपाल, सुमित यादव, जुनैद अहमद, प्रशांत नागर, अमित काले, अंकुर कौशिक, सूरज पटेल, अनुराग जैन, दिव्यांशु पटेल और मनीष मीना 10 ट्रेनी पुरुष आईएएस अफसर हैं।
Updated on:
09 May 2020 12:03 pm
Published on:
09 May 2020 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
