14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

22 आईएफएस अफसरों के रातोंरात तबादले:टोंस के डीएफओ भी हटाए

शासन ने 22 आईएफएस (IFS) अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें चर्चाओं में रहे टोंस रेंज के डीएफओ भी शामिल हैं,जिनके तबादले की मांग पर भाजपा विधायक और वन मंत्री में तकरार भी हुई थी। आगे पढ़ें लिस्ट…

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Mar 12, 2024

uttarakhand_forest_department.jpg

उत्तराखंड वन विभाग

उत्तराखंड में लंबे समय से लटकी आईएफएस अफसरों की तबादला सूची सरकार ने जारी कर दी है। इसमें 22 आईएफएस को बदला गया है। एपीसीसीएफ वन विवेक पांडे को वाइल्ड लाइफ की जिम्मेदारी दी गई है। हरिद्वार में तैनात नीरज शर्मा को देहरादून का नया डीएफओ बनाया गया है। डीएफओ मसूरी रहे वैभव को हरिद्वार वन प्रभाग की जिम्मेदारी दी गई है। सीसीएफ निशांत वर्मा को प्रभारी नियोजन एवं वित्तीय प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही उनसे वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन के साथ ही वन्य जीव संरक्षण की जिम्मेदारी वापस ली गई। डीएफओ देहरादून रहे नितीशमणि त्रिपाठी को वन संरक्षक वन प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी का जिम्मा सौंपा गया है। दीपचंद आर्य को वन संरक्षक वर्किंग प्लान ऑफिस हल्द्वानी भेजा गया है।

अमित कंवर को डीएफओ मसूरी बनाया गया है। जीवन मोहन को नरेंद्र नगर का डीएफओ बनाया गया है। डीएफओ कालागढ़ आशुतोष सिंह को डीएफओ पिथौरागढ़ की नई जिम्मेदारी दी गई है। विनय भार्गव को वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त हल्द्वानी बनाया गया है। हिमांशु बागड़ी को डीएफओ तराई पूर्वी वन विभाग हल्द्वानी,अभिमन्यु को डीएफओ चकराता और उपनिदेशक गोविंद वन्य जीव पशु विहार ,कल्याणी को डीएफओ रुद्रप्रयाग और महातिम यादव को उपनिदेशक राजाजी नेशनल पार्क की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पंकज कुमार को ये जिम्मेदरी

सरकार ने पंकज कुमार को वन संरक्षक एवं निदेशक नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व बनाया गया है। आकाश वर्मा को वन संरक्षक गढ़वाल के पद पर भेजा गया है। मयंक शेखर झा को क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तराखंड वन विकास निगम की जिम्मेदारी दी गई है। कोको रोसे को वन संरक्षक उत्तरी कुमाऊं वृत्त, कहकशां नसीम को वन संरक्षक यमुना वृत्त की जिम्मेदारी दी गई है।