15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के विकास में योगदान दें विश्वविद्यालय: मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा

.धूमधाम से मनाया गया डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 22 वां स्थापना दिवस .बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा सुभाष चंद शर्मा रहे मौजूद

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jul 26, 2022

देश के विकास में योगदान दें विश्वविद्यालय:   मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा

देश के विकास में योगदान दें विश्वविद्यालय: मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 22 वां स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय से संबद्ध उन संस्थानों को सम्मानित किया गया जिन्होंने एनबीए, एनआईआरएफ, एआरआईआईए में रैंकिंग और नैक में ग्रेडिंग हासिल किया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज में विभिन्न लैब का भ्रमण कर उनकी जानकारी ली। उन्होंने वहां गूगल कोड लैब, इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन लैब, साइबर सिक्योरिटी लैब, नैनो टेक्नोलॉजी लैब, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब और इनोवेशन हब का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने परिसर के बाहर आम का पौधा भी लगाया।

साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने इनोवेशन हब का डिजीटली लोगो लांच किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह बहुत हर्ष का विषय है कि विश्वविद्यालय अपना 22वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस 22 सालों में विश्वविद्यालय ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को नया आयाम दिया है। 25 साल पूरा होने पर इस विश्वविद्यालय का सिल्वर जुबली मनाया जाएगा। इसलिए अभी सोचना होगा कि उस वक्त तक हम क्या कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री का सपना है कि आजादी के 100 वर्ष पूरा होने पर देश हर क्षेत्र में विकसित हो इसके लिए अभी से सभी को कार्य करना होगा। कहा कि हमें यह सोचना होगा कि हम किस तरह अपने संसाधनों और तकनीक का इस्तेमाल कर आने वाली पीढ़ी को तैयार कर देश को आगे ले जाए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने तमाम रास्ते खोल दिए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने बहुत लचीलापन दिया है। जरूरत है हमें इस अवसर का लाभ लेने की। कहा कि एनईपी ने हमें बहुत सहूलियत दी है। इसके तहत हम अपनी मातृभाषा में पढ़ाई कर सकते हैं।


कहा कि हमें अपनी भाषा पर गर्व होना चाहिए। इसलिए अगर इंजीनियरिंग की पढ़ाई छात्र हिंदी में करे तो वह अपना बेहतर दे सकता है। हमें तकनीकी भाषा को हिंदी में आसान बनाना होगा। उन्होंने तकनीकी का हिंदी शब्दकोश बनाने का सुझाव दिया। कहा की प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी की भागीदारी होनी चाहिए।

विशिष्ट अतिथि प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा सुभाष चंद शर्मा ने कहा कि हम तकनीक के पुजारी हैं हमारा काम है कि हम तकनीक को शून्य से शिखर की ओर ले लाएं। समाज, कृषि सहित अन्य चीजों में पारंपरिक चीजों के बजाय तकनीक और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करें। कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि एकेटीयू एक ऐसा संस्थान बने जो देश ही नहीं दुनिया में अपना स्थान बनाए।

अतिथियों का स्वागत करते हुए कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि देश और प्रदेश में तकनीकी विकास को नया आयाम देने के लिए इस विश्वविद्यालय की स्थापना की गई। अपनी अपना बना के उद्देश्यों को पूरा करता हुआ या विश्वविद्यालय प्रदेश में तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहा है। कहा कि विश्वविद्यालय के विकास में पूर्व कुलपतियों ने अपना अहम योगदान दिया।