22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद-लखनऊ रूट की 24 ट्रेनें रद्द, 41 ट्रेनें प्रभावित; कहीं आपकी भी ट्रेन तो नहीं है रद्द? देखें लिस्ट

लखनऊ रेल रूट पर सफर के लिए अगला हफ्ता मुश्किल भरा होगा। लखनऊ रूट पर ट्रेन की स्पीड बढ़ाने के लिए रसुइया ल़ांग हाल लूप लाइन और बंथरा में नॉन इंटरलाकिंग का काम होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Upendra Singh

Apr 05, 2023

train.jpg

बंथरा गुरुवार से और रसुइया में 8 अप्रैल से मेगा ब्लॉक शुरू होगा। 7 दिन चलने वाले रेल वर्क से 41 ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा। काशी-विश्वनाथ, डबल डेकर, नौचंदी, राज्यरानी समेत 24 ट्रेनों कों रद्द किया गया है। मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति, हिमगिरि स‌हित 10 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है । ये ट्रेनें शाहजहांपुर-पीलीभीत और कानपुर-खुर्जा-मेरठ होकर चलेंगी। 3 गाड़ियों को देरी से और 2 ट्रेनों को रास्ते में रोककर चलाया जाएगा।

6 से 12 अप्रैल तक मेगा ब्लॉक लिया गया है
मुरादाबाद रेल मंडल में बरेली-शाहजहांपुर के बीच अधिक ट्रेन चलने की वजह से कम स्पीड में ट्रेन चलेंगी। रेलवे ने यात्री और मालगाड़ियों की स्पीड मे चलाने के लिए रसुइया में लांग हाल लूप लाइन और बंथरा में यार्ड रिमाडलिंग की तैयारी की है। इसके लिए बंथरा में 6 से 9 अप्रैल तक और रसुइया में 9 से 12 अप्रैल तक मेगा ब्लॉक लिया गया है।

10 ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी
रेलवे इस दौरान अपने काम को पूरा कराएगा। इससे पहले दोनों स्टेशनों पर प्री एनआई का काम होगा। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने कहा, “6 और 8 अप्रैल से काम शुरू होगा। मेगा ब्लॉक के चलते 6 से 12 अप्रैल तक मुरादाबाद मंडल की 24 ट्रेनों को रद्द किया जाएगा। 10 ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी। 5 ट्रेनों में फेरबदल हुआ है। जननायक (15211) 7 से 9 अप्रैल तक एक घंटे और सहरसा-अमृतसर (14603) सात अप्रैल को एक घंटे की देरी से चलेगी।

बदले रूट से चलेंगी ट्रेनें

रिशेड्यूल

रद ट्रेनें कब से कब तक रद्द के दिन