15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanwar Yatra Updates: एटीएस कमांडो समेत 243 कंपनी पीएसी रखेंगी नज़र, रहेगी ऐसी विशेष व्यवस्था…

Kanwar Yatra Updates: उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के तमाम इंतज़ाम किए गए हैं। कांवरियों की सहूलियत के लिए योगी सरकार ने विशेष सुरक्षा बलों के साथ तमाम उपकरणों से लैस टीम तैयार की है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Jul 07, 2023

Kanwar Yatra Updates

प्रत्येक साल सावन महीने में होने वाले कांवड़ यात्रा के साथ तमाम आयोजनों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तमाम सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सात राजपत्रित अधिकारियों की अगुवाई 243 कंपनी पीएसी, सात कंपनी CAPF, तीन कंपनी SDRF और ATS के कमांडो की तैनाती की गई है। पूरे यात्रा मार्ग में 1056 हॉटस्पॉट चिन्हित किया और 1448 क्यूआरटी गठित की गई है।

स्पेशल महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि वाराणसी, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर समेत और जगहों पर कांवरियों और श्रद्धालुओं की असामान्य संख्या को देखते हुए 13 SSP, 33 DSP, 75 इंस्पेक्टर और 244 सब इंन्स्पेक्टर, 1250 कांस्टेबल, और साथ ही साथ ट्रैफिक पुलिस की भी बड़ी तैनाती की गई है।


सादे वस्त्रों में भी होंगे पुलिसकर्मी
कांवड़यात्रा को सकुशल संपन्न करवाने के लिए सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। उन्हें बॉडीवार्न कैमरे, ड्रैगन लाइट,वायरलेस स्टैटिक और हैण्डहेल्डर सेट समेत तमाम उपकरणों से लैस करके लगाई गई हैं।

ड्रोन और सीसीटीवी से होगी निगरानी
संवेदनशील जगहों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे और उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाये जाएंगे। 4800 दो पहिया और पीआवी वाहनों को पेट्रोलिंग में लगाया गया है।