
प्रत्येक साल सावन महीने में होने वाले कांवड़ यात्रा के साथ तमाम आयोजनों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तमाम सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सात राजपत्रित अधिकारियों की अगुवाई 243 कंपनी पीएसी, सात कंपनी CAPF, तीन कंपनी SDRF और ATS के कमांडो की तैनाती की गई है। पूरे यात्रा मार्ग में 1056 हॉटस्पॉट चिन्हित किया और 1448 क्यूआरटी गठित की गई है।
स्पेशल महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि वाराणसी, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर समेत और जगहों पर कांवरियों और श्रद्धालुओं की असामान्य संख्या को देखते हुए 13 SSP, 33 DSP, 75 इंस्पेक्टर और 244 सब इंन्स्पेक्टर, 1250 कांस्टेबल, और साथ ही साथ ट्रैफिक पुलिस की भी बड़ी तैनाती की गई है।
सादे वस्त्रों में भी होंगे पुलिसकर्मी
कांवड़यात्रा को सकुशल संपन्न करवाने के लिए सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। उन्हें बॉडीवार्न कैमरे, ड्रैगन लाइट,वायरलेस स्टैटिक और हैण्डहेल्डर सेट समेत तमाम उपकरणों से लैस करके लगाई गई हैं।
ड्रोन और सीसीटीवी से होगी निगरानी
संवेदनशील जगहों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे और उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाये जाएंगे। 4800 दो पहिया और पीआवी वाहनों को पेट्रोलिंग में लगाया गया है।
Published on:
07 Jul 2023 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
