9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेरोजगार युवाओं को अब हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए, अखिलेश यादव के नहले पर सीएम योगी ने मारा दहला, खोला खजाना

- बजट में उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना - उत्तर प्रदेश के युवाओं को अब हर महीने मिलेगा 2500 रुपए का स्टाइपेंड - युवा हब बनाने के लिए योगी सरकार ने दिये 50-50 करोड़ - यूपी में बनेंगे 6 नए विश्वविद्यालय - 4 इंजीनियरिंग कॉलेज का भी यूपी में होगा निर्माण

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Feb 18, 2020

बेरोजगार युवाओं को अब हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए, अखिलेश यादव के नहले पर सीएम योगी ने मारा दहला, बजट में खोला खजाना

बेरोजगार युवाओं को अब हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए, अखिलेश यादव के नहले पर सीएम योगी ने मारा दहला, बजट में खोला खजाना

लखनऊ. लखनऊ. योगी सरकार के बजट में युवाओं के रोजगार और शिक्षा के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं हुई। सरकार ने सबसे अहम घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत युवाओं को उद्योगों में प्रशिक्षण के साथ-साथ मासिक मासिक प्रशिक्षण भत्ता 1500 रुपए प्रतिमाह देने की बात कही। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले ही इस इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा की थी। आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में भी बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत प्रदेश में बेरोजगारी ख़त्म करने के लिए की थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ बेरोजगारों को भत्ता देना था। लेकिन योगी सरकार की योजना उससे काफी अलग है। इस योजना में सरकार युवाओं को उद्योगों में प्रशिक्षण के साथ-साथ मासिक प्रशिक्षण भत्ता देगी। इसके साथ ही युवा उद्यमिता विकास अभियान के जरिए रोजगार से स्वालंबन की ओर बढ़ाने हेतु बजट में अभिनव पहल की गई है। इसके तहत सभी जिले में युवा हब स्थापित किया जाएगा। इसके लिए बजट में 1200 करोड़ रुपए की धनराशि दी गई है। यह योजना एक लाख से ज्यादा युवाओं को स्वालंबन की ओर ले जाएगी। प्रत्येक जिले में युवा हब की स्थापना हेतु 50 करोड़ की व्यवस्था की गई है।

युवाओं को 2500 का स्टाइपेंड

प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना और युवा उद्यमिता विकास अभियान योजना को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। युवाओं को उद्योगों में प्रशिक्षण के साथ-साथ मासिक प्रशिक्षण भत्ता दिया जाएगा। कुल भत्ते में 1500 रुपए प्रतिमाह की धनराशि केंद्र सरकार द्वारा, एक हजार रुपए प्रतिमाह राज्य सरकार द्वारा व शेष राशि संबंधित उद्योग द्वारा दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के संचालन से प्रदेश के उद्योगों को कुशल कारीगर व युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार भी मिलेगा। इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।

युवा हब बनाने के लिए 50-50 करोड़

प्रदेश के हर जिले में युवा हब बनेगा, जो युवाओं को परियोजना, परिकल्पना से लेकर एक वर्ष तक परियोजनाओं को वित्तीय मदद के साथ संचालन में सहायता प्रदान करेगा। एक हजार 200 करोड़ रुपए की धनराशि, जो युवाओं के लिए विभिन्न रोजगार में खर्च होनी है, इसी युवा हब के माध्यम से की जाएगी। इस योजना से एक लाख युवाओं को स्वावलंबी बनाने का लक्ष्य है। हर जिले में युवा हब की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है। लघु उद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग आदि क्षेत्रों में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार व ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले युवाओं के लिए विशेष रोजगार योजना संचालित है।

सहारनपुर, आजमगढ़ और अलीगढ़ में बनेंगी यूनिवर्सिटी

यूपी में 3 नए राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापना होगी। सहारनपुर, आजमगढ़ और अलीगढ़ में नए विश्वविद्यालय बनेंगे। इसके अलावा यूपी में पुलिस फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी की स्थापना भी होगी।

मिर्जापुर, प्रतापगढ़, बस्ती, गोंडा में इंजीनियरिंग कॉलेज

प्रयागराज में लॉ यूनिवर्सिटी और गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। मिर्जापुर, प्रतापगढ़, बस्ती और गोंडा में इंजीनियरिंग कॉलेजों की स्थापना होगी। यूपी में 18 में अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना की जा रही है। इसके लिए 270 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।

अखिलेश यादव देते थे बेरोजगारी भत्ता

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत प्रदेश में बेरोजगारी खत्म करने के लिए शुरू की थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ बेरोजगारों को भत्ता देना था। इसके अंतर्गत वे लोग आते थी जिनकी न्यूनतम आयु 30 वर्ष है तथा वह किसी भी सरकारी, प्राइवेट या किसी भी तरह की नौकरी से न जुड़े थे।

यह भी पढ़ें: UP Budget 2020 Live: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 5 लाख 12 हजार करोड़ का पेश किया बजट, जानें मुख्य घोषणाएं