
up nagar nikay chunav
लखनऊ. यूपी नगर निकाय चुनावों में इस बार युवाओं का जोश दोगुना देखने को मिलेगा। क्योंकि, पिछले चुनाव की तुलना में इस बार युवा मतदाताओं की संख्या में 25.97 लाख की बढ़ोतरी हुई है। उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि युवा मतदाता इस चुनाव में बढ़ा रोल निभाएंगे। वे प्रदेश की ज्यादातर नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत में हार-जीत का फैसला करेंगे।
मालूम हो कि उत्तर प्र्रदेश के 653 नगर निकायों (16 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायत) में पिछले चुनावों की तुलना में इस बार तकरीबन 25.97 लाख युवा वोटर बढ़े हैं। खास बात यह है कि कुल मतदाताओं में 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवा मतदाताओं की अकेले हिस्सेदारी 43.72 प्रतिशत है। वहीं, 60 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या घटी है। आंकड़ों के मुताबिक 2012 में ऐसे मतदाताओं की हिस्सेदारी 14.05 फीसदी थी, जो इस बार घटकर 11.17 प्रतिशत रह गई है।
मालूम हो कि इस बार के नगर निकाय चुनाव में 3,32,48,032 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंग। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 17,781,568 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 15,46,66,464 है। इसके अलावा 35 वर्ष तक के 1,45,37,548 मतदाता चुनाव में हिस्सा लेंगे, जबकि 35 से 60 तक के 1,49,97,541 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं, 60 वर्ष से ज्यादा के 37,12,943 मतदाता हिस्सा लेंगे।
बीजेपी में युवा टिकट दावेदारों की भीड़
इस बीच नगर निकाय चुनाव में टिकट के दावेदारों को लेकर सबसे ज्यादा मार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में दिख रही है। भाजपा के लखनऊ स्थित महानगर पार्टी कार्यालय पर दावेदारों का तांता लगा हुआ है। इनमें सबसे ज्यादा संख्या युवा नेताओं की है। टिकट दावेदारों को लेकर मची घमासान के बीच पार्टी ने कमेटी गठित कर दी है, जो टिकट बंटवारे को लेकर अपना फैसला सुनाएगी। हालांकि पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि स्वच्छ छवि वालों को ही टिकट दिया जाएगा। टिकट बंटवारे में वंशवाद और परिवारवाद को तरजीह नहीं दी जाएगी।
Published on:
26 Oct 2017 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
