13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

National Highway: बनारस से बरेली तक बिछेगा 2600 किमी हाईवे का जाल, इन 13 जिलों की बदल जाएगी सूरत

National Highway: उत्तर प्रदेश में सफर करना पहले से बहुत आसान होने वाला है। नए नेशनल हाइवे का काम पूरा करने की तैयारी कर ली गई है। 2600 किमी से ज्यादा लंबाई में इस नया नेशनल हाइवे का एरिया होगा। एनएच के चालू वित्तीय वर्ष में 60 प्रोजेक्ट आए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Sep 09, 2023

2600 km new national highway will built these cities will be connected

National Highway: नेशनल हाइवे 2600 किमी से ज्यादा लंबाई में होगा। एनएच के 60 प्रोजेक्ट चालू वित्तीय वर्ष में लोक निर्माण विभाग को दिए गए हैं। जिसमें 24 पर काम करने की शुरुआत कर दी गई है।


भूमि अधिग्रहण का काम हुआ तेज
इस प्रोजेक्ट के साथ ही 6 नये प्रोजेक्ट पर सड़क परिवहन मंत्रालय काम कर रहा है। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता परवेज अहमद खान के अनुसार नेशनल हाइवे के जो भी 60 कार्य 2023-24 में करने हैं। उनमें से 24 प्रोजेक्टों पर काम चालू हो गया है जबकि 13 प्रोजेक्ट को लेकर एग्रीमेंट तय किया गया है। वहीं 15 ऐसे प्रोजेक्ट हैं जिनको लेकर टेंडर की प्रक्रिया चालू है। देखने वाली बात ये हैं कि 8 प्रोजेक्ट को लेकर निविदा आमंत्रित की गई है और इसके लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर फिलहाल काम तेजी से चल रहा है।

नेशनल हाईवे से जुड़ेंगी ये जगहें

पीडब्ल्यूडी (एनएच) के प्रमुख बड़े प्रोजेक्ट हैं उनमें ये जगहें शामिल हैं-

1. मछली शहर, वाराणसी

2. मिर्जापुर जौनपुर

3. बलरामपुर-रायबरेली-मड़ियाहूं

4. अमेठी- प्रतापगढ़-बाईपास

5. राजधानी लखनऊ में मुंशी पुलिया

6. खुर्रमनगर एलिवेटेड फ्लाईओवर

7. बरेली-बिसलपुर


इन प्रोजेक्ट्स समेत कई और नए प्रोजेक्ट का काम हो रहा है जिसे खुद सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से कराई जा रही है।

लोक निर्माण विभाग के द्वारा परियोजनाओं के लिए कुल 29099 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। जिन प्रोजेक्ट्स पर इस साल काम होना है वो ये हैं-

1. नेशनल हाइवे सर्किल प्रयागराज में 19

2. बरेली सर्किल में 6

3. कानपुर सर्किल में 7

4. लखनऊ सर्किल में 24

5. गोरखपुर सर्किल में कुल नेशनल हाइवे के 4 कार्य