
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब 28 नए निजी विश्वविद्यालय (Private University) खुलेंगे। यूपी में प्रायोजक संस्थाओं को निजी विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए योगी कैबिनेट ने भी आशय पत्र (इंटेंट लेटर) जारी करने को मंजूरी दे दी हैं। वहीं दूसरी ओर 14 विश्वविद्यालय के प्रस्ताव भूमि से संबंधित मानक पूरे न होने के कारण उन्हें मंजूरी नहीं मिल पाई है। जिससे 28 नए प्राइवेट विश्वविद्यालय खोलने का रास्ता साफ हो गया है। जब 14 निजी विश्वविद्यालय के प्रस्ताव भूमि से संबंधित मानक पूरे हो जाएंगे इसके बाद ही बांकी विश्वविद्यालय को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि निजी क्षेत्र में विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए राज्य के उच्च शिक्षा विभाग को जितने प्रस्ताव मिले, उन सबके परीक्षण करने के बाद ही 28 प्रस्तावों को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा मंजूर करते हुए पत्र जारी कर दिया गया है। बता दें कि अभी उत्तर प्रदेश में कुल निजी विश्वविद्यालयों की संख्या 27 है जोकि अब 28 नए निजी विश्वविद्यालयों मंजूरी के बाद यूपी में कुल प्राइवेट यूनीवर्सिटी की संख्या 27 से बढ़कर 55 हो जाएगी। 28 नए निजी विश्वविद्यालय खुलने से यूपी सहित देश दुनिया के बच्चे भी पढ़ाई कर सकेंगे। इसके साथ ही प्रदेश सहित देशभर के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे।
सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम 2019 लागू किया गया है। निजी विश्वविद्यालय खोलने के लिए राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की अध्यक्षता में नियुक्त समितियों ने अपनी-अपनी निरीक्षण आख्या दी। इस पर विचार करने के लिए मुख्य सचिव आर.के. तिवारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया। इसमें अपर मुख्य सचिव वित्त, प्रमुख सचिव न्याय, सचिव उच्च शिक्षा व विशेष सचिव उच्च शिक्षा बतौर सदस्य शामिल रहे। इस कमेटी ने 28 निजी विश्वविद्यालय खोलने की इच्छुक संस्थाओं को मानक पूरे करने के निर्देश दिए गए है। वहीं जिनके मानक पूरे थे ऐसे 28 निजी विवि को आशय पत्र जारी करने पर मंत्रिपरिषद ने बुधवार को मुहर लगा दी।
यूपी में खुलेंगे ये 28 निजी विश्वविद्यालय
उत्तर प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों में आईआईएलएम विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा, केएम (कृष्ण मोहन) विश्वविद्यालय मथुरा, राधा गोविन्द विश्वविद्यालय चन्दौसी, संभल, फ्यूचर यूनिवर्सिटी बरेली, वरुण अर्जुन यूनिवर्सिटी शाहजहांपुर, नारायण यूनिवर्सिटी कानपुर नगर, आईटीएस यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा, बाबू जय शंकर गया प्रसाद यूनिवर्सिटी उन्नाव, शारदा विश्वविद्यालय आगरा, केसीसी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा, केडी यूनिवर्सिटी मथुरा, आरडिअल विश्वविद्यालय मड़िहान, मिर्जापुर, बैक्सिल नेशनल विश्वविद्यालय मुजफ्फरनगर, कैरियर यूनिवर्सिटी लखनऊ, श्रीसिद्धिविनायक यूनिवर्सिटी बरेली, विद्या विश्वविद्यालय मेरठ, एफएस यूनिवर्सिटी शिकोहाबाद फिरोजाबाद, ऐवेन्यूज इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी फिरोजाबाद, सरोज इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी लखनऊ, राममूर्ति स्मारक यूनिवर्सिटी बरेली, प्रसाद इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी लखनऊ, टीएस मिश्रा विश्वविद्यालय लखनऊ, एचआरआईटी विश्वविद्यालय गाजियाबाद, सरस्वती ग्लोबल यूनिवर्सिटी उन्नाव, युनाइटेड विश्वविद्यालय इलाहाबाद, महात्मा गांधी स्किल एण्ड ओपेन यूनिवर्सिटी उन्नाव, वेदान्ता विश्वविद्यालय मुजफ्फरनगर, एसकेएस इन्टरनेशनल यूनिवर्सिटी मथुरा शामिल हैं।
Updated on:
06 Feb 2020 02:28 pm
Published on:
06 Feb 2020 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
