scriptलखनऊ में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, कुल हुए तीन, यूपी में बढ़ी संख्या, सीएम योगी ने भी कराई अपनी थर्मल स्क्रीनिंग | 3 corona positive patient found in lucknow number riese in UP | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, कुल हुए तीन, यूपी में बढ़ी संख्या, सीएम योगी ने भी कराई अपनी थर्मल स्क्रीनिंग

कोरोना के चपेट में यूपी में दो और नागरिक आ गए।

लखनऊMar 18, 2020 / 11:08 pm

Abhishek Gupta

Corona Virus

Corona Virus

लखनऊ. कोरोना के चपेट में यूपी में दो और नागरिक आ गए हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की देख रेख कर रहा एक डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह लखनऊ में तीसरा पॉजिटिव मामला है। वहीं नोएडा में भी एक युवक कोरोना वायरस की चपेट में आ गया। इससे यूपी से कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है, हालांकि इसमें से आगरा के तीन मरीज ठीक हो चुके हैं और अब कोरोना वायरस से संक्रमित 14 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।
ये भी पढ़ें- थूक से कोरोना फैलने के डर से यहां पान मसाला व गुटखा की बिक्री पर लगा प्रतिबंध, यूपी सरकार भी जल्द कर सकती है बड़ा ऐलान

बुधवार को लखनऊ में कोरोना वायरस का तीसरा मरीज सामने आया। केजीएमयू के एक डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। रात में डॉक्टर को गेस्ट हाउस में आइसोलेट किया गया। इसके साथ ही उनकी टीम को भी आइसोलेट किया गया है। हालांकि टीम के अन्य डॉक्टरों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं नोएडा के सेक्टर-41 निवासी 26 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मरीज चार दिन पूर्व इंडोनेशिया से पत्नी के साथ घूमकर आया था। देर रात रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सकों ने उसे ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स में आइसोलेशन के लिए रखा है।
ये भी पढ़ें- ट्रेन में सफर करने से पहले घर से ही लाएं यह चीज, कोरोना की वजह से रेलवे नहीं देगा यह सुविधा

सीएम योगी ने भी कराई थर्मल स्क्रीनिंग-

कोरोना से लेकर बचाव व निर्देश देने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी बुधवार को अपनी थर्मल स्क्रीनिंग कराई। लोकभवन में भाजपा सरकार का तीन साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करने से पहले उन्होंने वहां मौजूद डॉक्टर से एहतियातन अपनी थर्मल स्क्रीनिंग कराई। इसी के साथ ही अन्य मंत्रियों व अधिकारियों की भी थर्मल स्क्रीनिंग हुई, जिसके बाद उन्हें अंदर भेजा गया।

Hindi News / Lucknow / लखनऊ में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, कुल हुए तीन, यूपी में बढ़ी संख्या, सीएम योगी ने भी कराई अपनी थर्मल स्क्रीनिंग

ट्रेंडिंग वीडियो