29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में 3 IPS अफसरों का तबादला, लखनऊ के नए JCP बने अमित वर्मा, उपेंद्र अग्रवाल संभालेंगे EOW में IG की जिम्मेदारी

योगी सरकार के 3 IPS अफसरों का शनिवार को ट्रांसफर कर दिया गया। आईपीएस अमित वर्मा को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jul 20, 2024

UP IPS Transfer 3 officers transferred Amit Verma became new JCP of Lucknow

IPS Officers: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में तबादलों का सिलसिला जारी है। शनिवार को एक बार फिर तीन आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हो गया है। एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है। इससे पहले 13 जुलाई को 10 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार आईपीएस अमित वर्मा को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है। वहीं, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर रहे उपेंद्र अग्रवाल को आईजी ईओडब्ल्यू भेजा गया है। जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर रहते हुए IPS उपेंद्र अग्रवाल बीते दिनों मेडिकल लीव पर चले गए थे। अब उन्हें पद से हटाकर ईओडब्ल्यू भेज दिया गया है। अब उनकी जगह आईपीएस अमित वर्मा लेंगे।

संतोष मिश्रा बने एसपी टीएनएस

वहीं, DGP मुख्यालय में तैनात संतोष मिश्रा का भी तबादला कर दिया गया है। संतोष मिश्रा को एसपी टीएनएस (टेक्निकल सर्विस) बनाया गया है। मौजूदा समय में वह डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध थे। इससे पहले संतोष मिश्रा गोंडा एसपी की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

यह भी पढ़ें:नेमप्लेट मामले पर कपिल सिब्बल ने योगी सरकार को घेरा, बोले- ये विकसित भारत का रास्ता नहीं

बता दें, इससे पहले तीन आईपीएस का तबादला हुआ था। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को हटाकर उन्हें वेंटिंग में डाल दिया गया था। गाजियाबाद में पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात कुमार ज्ञानन्जय सिंह को हापुड़ एसपी की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इसके अलावा लखनऊ में भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनात राजेश कुमार द्वितीय को गाजियाबाद में पुलिस आयुक्त बनाया गया है।