
6 लाख 50 हजार रुपये सालाना
डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 30 छात्रों का विभिन्न कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट के जरिये चयन हुआ है। कंपनियों ने ऑनलाइन माध्यम से इन छात्रों को कई राउंड की चयन प्रक्रिया के बाद चुना।
कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय के निर्देशन में विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से प्लानेट स्पार्क एजुकेशन टेक्नोलॉजी ने कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया। जिसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव के पास नहीं बचा कोई मुद्दा : बृजेश पाठक
6 लाख 50 हजार रुपये सालाना
चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी ने परिणाम जारी किया। इस कैंपस प्लेसमेंट में 17 छात्रों का चयन बिजनेस डेवलपमेंट काउंसलर के पद पर 6 लाख 50 हजार रुपये सालाना के पैकेज पर हुआ है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद 4 लाख 25 हजार के सालाना
इसी तरह एफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी में बीटेक मैकेनिकल, सिविल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच के 5 छात्रों का चयन ग्रेजुएट ट्रेनी इंजीनियर के पद पर 4 लाख 25 हजार के सालाना पैकेज पर हुआ है। वहां सेटक्रॉस कंपनी ने पांच छात्रों को एसो0 सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करने का मौका दिया है।
एमबीए छात्रों का चयन 4 लाख 75 हजार सालाना
जबकि 99 एकर्स कंपनी ने दो एमबीए छात्रों का चयन 4 लाख 75 हजार सालाना पैकेज पर किया है। इसके अलावा कई और मल्टीनेशनल कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया कर रही हैं। कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय ने चयनित छात्रों को शुभकामना देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
--
Published on:
28 Apr 2023 06:58 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
