1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Campus Placement: एकेटीयू के 30 छात्रों का मिला मौका, कंपनियों में हुआ चयन

Campus Placement: एकेटीयू छात्रों को मिला सुनहरा मौका, अच्छी कंपनियों ने अच्छे सालाना पैकेज पर की भर्तियां  

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 28, 2023

6 लाख 50 हजार रुपये सालाना

6 लाख 50 हजार रुपये सालाना

डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 30 छात्रों का विभिन्न कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट के जरिये चयन हुआ है। कंपनियों ने ऑनलाइन माध्यम से इन छात्रों को कई राउंड की चयन प्रक्रिया के बाद चुना।

यह भी पढ़ें: टीबी होने से आंखों की रोशनी पर पड़ता है गहरा प्रभाव , जानिए लक्षण

कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय के निर्देशन में विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से प्लानेट स्पार्क एजुकेशन टेक्नोलॉजी ने कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया। जिसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव के पास नहीं बचा कोई मुद्दा : बृजेश पाठक

6 लाख 50 हजार रुपये सालाना

चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी ने परिणाम जारी किया। इस कैंपस प्लेसमेंट में 17 छात्रों का चयन बिजनेस डेवलपमेंट काउंसलर के पद पर 6 लाख 50 हजार रुपये सालाना के पैकेज पर हुआ है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद 4 लाख 25 हजार के सालाना

इसी तरह एफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी में बीटेक मैकेनिकल, सिविल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच के 5 छात्रों का चयन ग्रेजुएट ट्रेनी इंजीनियर के पद पर 4 लाख 25 हजार के सालाना पैकेज पर हुआ है। वहां सेटक्रॉस कंपनी ने पांच छात्रों को एसो0 सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करने का मौका दिया है।


एमबीए छात्रों का चयन 4 लाख 75 हजार सालाना

जबकि 99 एकर्स कंपनी ने दो एमबीए छात्रों का चयन 4 लाख 75 हजार सालाना पैकेज पर किया है। इसके अलावा कई और मल्टीनेशनल कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया कर रही हैं। कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय ने चयनित छात्रों को शुभकामना देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
--