31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में डेंगू के 33 नए मरीज मिलें, 6 घरों को जारी हुई नोटिस

मौसमी बीमारियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नम्बर, साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने दी महत्वपूर्ण जानकारी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Oct 12, 2023

 मौसमी बीमारियों  जारी हुए फोन नंबर

मौसमी बीमारियों जारी हुए फोन नंबर

डेंगू के मरीजों की संख्या में उतार - चढ़ाव जारी है।लखनऊ में डेंगू के 33 नए मरीज मिलें। जिसमें (अलीगंज-4, बीकेटी-2, चन्दरनगर-5, सरोजनीनगर-4, इन्दिरानगर-4, चिनहट-5, एनके रोड-4, सिल्वर जुबली-3, टूडियागंज-2) डेगू धनात्मक रोगी पाए गए । आज लगभग 1074 घरों एवं आस-पास मच्छर जनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल , छ: घरों में मच्छर जनित स्थिति में पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया।

लगातार हो रही फॉगिंग

डेंगू रोग पर प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ( मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ) एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों को जनपद के हजरतगंज पुलिस स्टेशन, चारबाग बस स्टैंड, केशव नगर पुलिस चौकी, कठौता गांव चिनहट, अमौसी नियर चौहान पैलेस, प्रगति आश्रम हाई स्कूल बाला गंज, पानी गांव पैलेस इंदिरा नगर, बिजली पासी किला के आस-पास लार्वा रोधी रसायन एवं फागिंग का कार्य कराया गया तथा जनसामान्य को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।


जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग ने मौसमी बीमारियों देखते हुए,बुखार आदि के सम्बन्ध में जनसामान्य की सुविधा के लिए इटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर,लखनऊ में हैलो डाक्टर नम्बर 0522-3515700 संचालित है। जिसमें फोन द्वारा चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। मौसमी बीमारियों से जुड़ी जानकारी के लिए निम्न नम्बरो पर भी सहयोग एवं सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं।


1.मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय कंट्रोल रूम नंबर.
0522-2622080
2.आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कमान कंट्रोल सेंटर)
0522-4523000
3.हैलो डाक्टर नम्बर
0522-3515700

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फैजुल्लागंज, लखनऊ की टीम के माध्यम से नयापुरा के पास में 100 घरों में फीवर ट्रेकिंग एवं सर्वे का कार्य कराया गया तथा लोगों को आवश्यक दवाएं तथा स्वास्थ्य शिक्षा भी दी गयी।

Story Loader