
CM Yogi
यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार यानी 26 मई को प्रदेशवासियों के लिए बड़े तोहफे का ऐलान किया है। योगी सरकार की इस घोषणा में बताया गया कि अब सरकारी राशन की दुकान पर 35 सामानों की बिक्री की जाएगी। जिसमें घी, दूध, ब्रेड, मसाले और गुड़ को भी शामिल हैं। ये ऐलान सरकारी ने एक नोटीफिकेशन जारी कर किया है। योगी सरकार के इस कदम के बाद प्रदेशवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।
शुक्रवार को जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, दूध, ब्रेड, मसाले, ब्यूटी प्रोडक्ट, छाते और टॉर्च जैसी कुल 35 वस्तुएं मिलेंगी। इसमें गुड़, नमकीन, घी, पैक सूखे मेवे, दूध पाउडर, पैक्ड मिठाई, बच्चों के कपड़े, राजमा, क्रीम, सोयाबीन, धूपबत्ती, कंघी, झाड़ू, पोछा, शीशा, ताला, रेनकोट भी होगा। इसके साथ ही वॉल हैंगर, बर्तन धोने वाला साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, माचिस, दीवार घड़ी, नायलॉन और जूट की रस्सी, प्लास्टिक का पाइप प्लास्टिक की बाल्टी, मग और छन्नी की बिक्री भी होगी।
नोटीफिकेश में आगे बताया गया कि इन दुकानों के जरिए उचित दरों पर लोगों को रोजमर्रा के सामान की बिक्री के लिए एक शर्त है कि जो सामान दिया जा रहा है उसका निर्माता सरकारी एजेंसियों के तमाम मानकों का पालन करता हो। इस के बाबत एक कमेटी भी बनाई जाएगी, जिसके सदस्य समय-समय पर इन सामानों का निरीक्षण करेंगे।
Updated on:
26 May 2023 08:36 pm
Published on:
26 May 2023 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
