यूपी में कोरोना ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड, मिले 3578 नए पॉजिटिव, कोविड टेस्टिंग में भी बना कीर्तिमान
- उत्तर प्रदेश में 70 हजार पार पहुंची कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
- अब तक 42,833 मरीज हुए डिस्चार्ज, 1456 ने तोड़ा दम

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। नये कोरोना संक्रमितों के साथ कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 70 हजार पार (70566) कर चुका है। सोमवार को यूपी 3578 नये केस मिले जो एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों के मिलने का रिकॉर्ड है। यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में 42,833 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक कुल 1456 मरीजों की मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश में जिस तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है, कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार भी तेज हुई है। रविवार को यूपी में एक लाख से अधिक लोगों की जांच की गई जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि रविवार को प्रदेश में 106962 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक किसी भी प्रदेश में एक दिन में इतने टेस्ट नहीं किए गए हैं। इनमें 50000 से ज्यादा एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर और ट्रू नेट टेस्ट शामिल हैं। अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा टेस्टिंग के कीर्तिमान बनाए रखना है।
कोरोना अपडेट
कुल पॉजिटिव- 70566
नये केस- 3578
डिस्चार्ज- 42,833
मृत्यु- 1456
यह भी पढ़ें : एक दिन में 1 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज