14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पृथ्वी सिंह सर्वाधिक अंकों के साथ बने ओपन वर्ग के विजेता

महिला वर्ग में वर्तिका आर. वर्मा साढ़े तीन अंकों के साथ पहले व प्रतिष्ठा सेठ 2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। अबिष्ठा मोहन को तीसरा स्थान मिला।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jul 03, 2022

पृथ्वी सिंह सर्वाधिक अंकों के साथ बने ओपन वर्ग के विजेता

पृथ्वी सिंह सर्वाधिक अंकों के साथ बने ओपन वर्ग के विजेता

पृथ्वी सिंह ने 36वीं शिवानी कप संडे ओपन चेस टूर्नामेंट के ओपन वर्ग में सर्वाधिक छह अंक के साथ विजेता ट्रॉफी जीत ली। टूर्नामेंट में अंडर-11 में प्रणव रस्तोगी, महिलाओं में वर्तिका आर वर्मा व वेटरन वर्ग में कपिल कुमार खरे चैंपियन बने।


लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मानसरोवर योजना शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित 21,100 रुपए की इनामी राशि वाले टूर्नामेंट के ओपन वर्ग के छठे व अंतिम राउंड के बाद पृथ्वी सिंह सर्वाधिक 6 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे।


अर्जुन सिंह, संयम श्रीवास्तव व शनि कुमार सोनी के समान पांच-पांच अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते अर्जुन सिंह दूसरे, संयम तीसरे व शनि सोनी चौथे स्थान पर रहे। आरिफ अली टाईब्रेक स्कोर के चलते साढ़े चार अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे।

अंडर-11 आयु वर्ग में प्रणव रस्तोगी व लक्ष्य निगम के समान साढ़े तीन-साढ़े तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक के चलते प्रणव पहले व लक्ष्य दूसरे स्थान पर रहे। अनंत मोहन को तीन अंकों के साथ तीसरा स्थान मिला। महिला वर्ग में वर्तिका आर. वर्मा साढ़े तीन अंकों के साथ पहले व प्रतिष्ठा सेठ 2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। अबिष्ठा मोहन को तीसरा स्थान मिला।


वेटरन वर्ग मे कपिल कुमार खरे साढ़े तीन अंकों के साथ पहले, कमलेश कुमार केसरवानी ढाई अंक के साथ दूसरे व आरपी गुप्ता दो अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इसी के साथ बेस्ट यंगस्ट प्लेयर अक्षत श्रीवास्तव, सर्वश्रेष्ठ प्लेयर शिव शंकर चुने गए। विशेष पुरस्कार उज्जवल राज श्रीवास्तव को मिला। समापन समारोह में मोहम्मद अलीम खान (प्रदेश अध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया, लखनऊ) और सुधीर दुबे (अध्यक्ष, लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन) ने पुरस्कार वितरित किए।