24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में 38 नए डेंगू के मरीज, 7 को नोटिस जारी

बुखार पीड़ित बुजुर्ग की मौत, अस्पताल में हुआ हंगामा, जारी हुई नोटिस विभाग हुआ अलर्ट।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Nov 04, 2023

डेंगू में घर पर ना करे इलाज

डेंगू में घर पर ना करे इलाज

लखनऊ में डेंगू और बुखार से राहत नहीं मिल रही है। बंथरा के निजी अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग की रात इलाज के दौरान मौत हो गई। वह कई दिनों से बुखार, सीने में जकड़न और सांस लेने संबंधी बीमारी से पीड़ित थे। परिजनों ने इलाज में कोताही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

मौत पर हुआ हंगामा
मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। शव का पोस्टमार्टम कराया। बेटे ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। वहीं गांव में 50 ज्यादा लोग बुखार से पीड़ित हैं। वहीं 38 नए मरीज डेंगू की चपेट में आए हैं। सात घरों में मच्छर जनित स्थिति में पाए जाने पर सम्बन्धितों को नोटिस जारी किया गया। लखनऊ के 1,381

मकानों के पास मिले डेंगू के लक्षण
सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि 38 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। चिनहट, इन्दिरा नगर, एनके रोड इलाके में सर्वाधिक पांच-पांच लोग डेंगू की चपेट में आए हैं। अलीगंज, चन्दर नगर व सरोजनी नगर के चार-चार नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। इसी तरह टूडियागंज के तीन व रेडक्रॉस, सिल्वर जुबली तथा ऐशबाग के दो-दो लोगों को डेंगू ने जकड़ा है। बीकेटी व काकोरी का एक-एक मरीज डेंगू संक्रमित निकला। लगभग 1381 घरों एवं आस-पास मच्छर जनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया। सात घरों में मच्छर जनित स्थिति में पाए जाने पर सभी को नोटिस जारी किया गया।

लखनऊ के कई क्षेत्रों में फागिंग
डेंगू रोग पर प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छितवापुर, नियर मोहन भोग राजाजीपुरम, मनकामेश्वर मंदिर डाली गंज, 3/238 विजय खण्ड विधायक पुरम गोमती नगर, चन्दर नगर नगर गुरुद्वारा नियर पोस्ट ऑफिस, हुंडई शोरूम पीर बुखारा, राधिका पूड़ी तकरोही नियर पल्स हॉस्पिटल, सम्भर खेड़ा नियर कुष्ठ आश्रम के आस-पास फागिंग करवाया गया। इसके अतिरिक्त नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों ने विभिन्न स्थलों व भवनों का निरीक्षण कर लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया।

डेंगू में घर पर ना करे इलाज
बलरामपुर, सिविल, लोहिया, केजीएमयू और लोकबंधु समेत दूसरे अस्पतालों में 800 से ज्यादा बुखार पीड़ित ओपीडी में आ रहे हैं। डॉक्टर लक्षणों के आधार पर मरीजों की जांच करा रहे हैं। साथ ही बिना डॉक्टर की सलाह के लिए दवाओं का सेवन न करने की सलाह दी है। बुखार होने पर पेरासिटामोल का सेवन कर सकते हैं। यदि बुखार से राहत न मिले तो डॉक्टर की सलाह लें।