
lucknow metro
लखनऊ. राजधानी में मेट्रो को रफ्तार देने के लिए एक बार फिर लखनऊ मेट्रो ने एक बार फिर तैयारी शुरू कर दी है। जी हां इस बार लखनऊ मेट्रो दूसरे फेज के लिए 420 पदों पर भर्ती करने की तैयारी कर चुका है । एलएमआरसी की बोर्ड बैठक में भर्ती की मजूंरी मिल गई है । फरवरी से मार्च के बीच तक भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जल्दी ही भर्ती का विज्ञापन निकलेगा। बता दें इससे पहले लखनऊ मेट्रो पहले चरण में 300 से अधिक भर्तियां कर चुका है।
300 से अधिक कर्मियों की कर चुका है भर्ती
जानकारी हो कि पहले ही लखनऊ मेट्रो भर्ती के पहले चरण में 300 से अधिक कर्मियों की भर्ती करने का काम पूरा कर चुका है । अब दिसंबर 2018 से पहले मेट्रो कर्मियों को चारबाग मेट्रो से मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन तक तैनात कर दिया जाएगा । कुछ अौपचारिकताएं पूरा कर जल्दी ही भर्ती का विज्ञापन निकलेगा । मार्च 2019 से मेट्रो का संचालन शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । करीब 15 किमी रूट दूसरे फेज में निर्माणाधीन है। एेसे में दिसंबर से पहले इन चरणों के लिए मेट्रो में भर्तिया की जानी हैं ।
28 कर्मचारी होंगे तैनात
अगर मेट्रो सूत्रों की मानें तो मेट्रो हर किलोमीटर पर 28 कर्मचारी रखने की तैयारी में है जिसमें इंजीनियर, सुरक्षाकर्मी, टिकट क्लर्क जैसे सभी कर्मचारी शामिल हैं।
किन-किन पदों पर होंगी भर्तियां
-सहायक अभियंता, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिक)
-स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रानिक्स)
-जूनियर इंजीनियर (सिविल)
-ऑफिस असिस्टेंट
-अकाउंटेंट
-मेंटेनर (इलेक्ट्रिशियन)
-जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)
-मेंटेनर (इलेक्ट्रानिक मैकेनिक)
-कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट
-मेंटेनर (रेफ्जिरेट व एसी मैकेनिक)
-मेंटेनर (फिटर)
इन स्टेशनों पर होगी तैनाती
सचिवालय, हुसैनगंज, केडी सिंह, हजरतगंज, लखनऊ विश्वविद्यालय , आइटी स्टेशन, बादशाहनगर स्टेशन, लेखराज, इंदिरा नगर स्टेशन, आरएस मिश्र और मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन। नए कर्मियों को तीन से छह महिने के बीच ट्रांसपोर्ट नगर स्थित डिपो में प्रशिक्षित दिया जाएगा।
Published on:
07 Jan 2018 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
