
Tehsil Diwas
Samadhan Diwas 2024: जनपद की पांचो तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किए गए। सभी तहसीलों से प्राप्त कुल 483 प्रकरण में से 89 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील मलिहाबाद में जिलाधिकारी सूर्यपाल ने तहसील दिवस की अध्यक्षता की। इस दौरान डीएम ने 71 में 23 मामलों का मौके पर निस्तारण किया।
वहीं दूसरी ओर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने तहसील सरोजनी नगर में तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए 90 प्रकरण में से 6 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर किया। इसके अलावा सदर तहसील में 38 में से 9 प्रकरण का, बीकेटी में 144 में से 34 प्रकरण का और मोहनलालगंज में 120 में से 17 प्रकरण का निस्तारण अधिकारियों ने किया।
यह भी पढ़े : किसानों से हुई 53.79 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद
समाधान दिवस के दौरान उच्च अधिकारियों ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे प्रकरण जो तहसील दिवसों और जन सुनवाई में बार-बार आते है उनका गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और अगर प्रकरण निस्तारण योग्य है उसको तत्काल निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जनपद में पुलिस 56, राजस्व एवं पुलिस संयुक्त 7, राजस्व 251, विकास 26, शिक्षा 5, समाज कल्याण 20, चिकित्सा 3 तथा अन्य 95 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है।
चकमार्ग पर अवैध कब्जा न खाली कराने व कार्य में शिथिलता की शिकायत मिलने पर मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने लेखपाल अभिषेक गुप्ता को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने सख्त निर्देश दिये है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग करने वाले व संरक्षण देने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाज के अन्तिम व्यक्ति तक शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचे, ऐसे मंशा के साथ कार्य करें।
Published on:
03 Mar 2024 10:56 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
