
लखनऊ. रेलवे आरक्षण केंद्रों पर भीम ऐप के जरिये यात्रियों को पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी। इस छूट का लाभ अधिकतम 50 रुपये तक ही होगा। इस निर्णय को तीन महीने के लिए ही लागू किया गया है।
रेलवे बोर्ड की निदेशक ( पैसेंजर मार्केटिंग) शैली श्रीवास्तव ने बताया कि डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया गया है। आरक्षण केंद्र से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) भीम ऐप से टिकट बुक करवाने पर मूल किराए में छूट मिलेगी। यह सुविधा सिर्फ यहीं तक सीमित है। ई-टिकट, तत्काल और आई-टिकट पर नहीं मिलेगी कोई छूट।
डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला
भीम ऐप को डिजिटल भुगतान के लिए शुरू किया गया है। भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) ऐप भुगतान और लेनदेन का सुरक्षित माध्यम है। लेनदेन के आलावा इस ऐप में सुरक्षा के संदर्भ में कई चीजें लागू की गयी हैं।
इसके तहत शुरू होंगी दो नयी स्कीम
भीम ऐप के जरिये डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए ''व्यक्तियों के लिए रेफरल स्कीम'' और ''व्यापारियों के लिए कैशबैक स्कीम'' नाम से दो योजनाओं की शुरूआत की जाएगी।
इतने का तैयार हुआ है बजट
भीम ऐप के जरिये डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए ''व्यक्तियों के लिए रेफरल स्कीम'' और ''व्यापारियों के लिए कैशबैक स्कीम'' को बढ़ावा दिया जाएगा। इन योजनाओं के लिए 6 महीने तक के लिए 495 करोड़ का बजट बनाया गया है।
क्या है भीम ऐप
भीम ऐप (Bharat Interface for Money) एक मोबाइल ऐप है, जिसे वित्तीय लेनदेन के लिए भारत सरकार के उपक्रम भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा शुरू किया गया है। यह ऐप केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में एंड्रॉइड के लिए इस्तेमाल किया जाना है। फिलहाल ये इन्हीं भाषाओं में उपलब्ध है लेकिन जल्द ही इसे दूसरी भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा। भविष्य में दूरभाष या अंतरजाल संयोजकता के बिना भी इसका उपयोग लेनदेन के लिए किया जा सकेगा।
Updated on:
04 Apr 2018 02:49 pm
Published on:
04 Apr 2018 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
