22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रीगण ध्यान दें! अप्रैल-मई में वंदे भारत समेत 50 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने वंदे भारत समेत 50 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें अप्रैल और मई के महीने में निरस्त रहेंगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Mar 02, 2025

अप्रैल-मई में वंदे भारत समेत 50 ट्रेनें रद्द

Indian Railways: कोहरे के कारण निरस्त हुई ट्रेनों को एक मार्च से संचालित कर दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ गोरखपुर रूट पर तीसरी लाइन बिछाने के कारण अप्रैल और मई महीने में 50 ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है, जिनमें वंदे भारत भी शामिल है। रेलवे ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। 

12 से 26 अप्रैल तक होगा प्री-नॉन इंटरलॉक का कार्य

एनईआर के डोमिनगढ़-गोरखपुर खंड में तीसरी लाइन के निर्माण कार्य की योजना बनाई गई है। इस कार्य के चलते अप्रैल और मई में गोरखपुर से प्रयागराज के बीच चलने वाली वंदे भारत सहित 50 से अधिक ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा। एनईआर के सीपीआरओ पंकज सिंह के अनुसार, 12 से 26 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा।

पूरी तरह निरस्त ट्रेनें

अप्रैल से मई तक रद्द ट्रेनें:

  • 22549/50 वंदे भारत एक्सप्रेस: 27 अप्रैल से 2 मई तक
  • 15031/32 गोरखपुर-लखनऊ जं.: 16 अप्रैल से 5 मई तक
  • 12530/29 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र: 12 अप्रैल से 3 मई तक
  • 15082/81 गोमतीनगर-गोरखपुर: 12 अप्रैल से 5 मई तक
  • 15065 पनवेल-गोरखपुर: 16 अप्रैल से 5 मई तक
  • 22531/32 छपरा-मथुरा जं.: 16 अप्रैल से 2 मई तक
  • 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस: 16 से 30 अप्रैल तक
  • 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर: 18 अप्रैल से 2 मई तक
  • 15005 गोरखपुर-देहरादून: 16 अप्रैल से 2 मई तक
  • 19409 साबरमती-गोरखपुर: 17 अप्रैल से 1 मई तक
  • 19410 गोरखपुर-साबरमती: 19 अप्रैल से 3 मई तक
  • 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस: 20 अप्रैल से 3 मई तक
  • 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर: 19 अप्रैल से 2 मई तक
  • 14010 आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी: 19 से 30 अप्रैल तक
  • 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनंद विहार टर्मिनस: 20 अप्रैल से 1 मई तक
  • 12571 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस: 20 अप्रैल से 3 मई तक
  • 12572 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर: 21 अप्रैल से 4 मई तक
  • 12595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस: 21 अप्रैल से 1 मई तक
  • 12596 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर: 22 अप्रैल से 2 मई तक

20 अप्रैल से 5 मई के बीच विभिन्न तिथियों में रद्द ट्रेनें:

  • 12587/12588 जम्मू तवी-गोरखपुर
  • 22424/22423 गोरखपुर-अमृतसर
  • 12597/12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस
  • 15023/15024 यशवंतपुर-गोरखपुर
  • 12555/12556 बठिंडा-गोरखपुर कामाख्या
  • 09451/09452 भागलपुर-गांधीधाम
  • 15531/15532 अमृतसर-सहरसा
  • 15029/15030 पुणे-गोरखपुर
  • 15017/15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस
  • 22551/22552 जलंधर सिटी-दरभंगा

आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनें

  • 07075 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल: 11 अप्रैल से 2 मई तक (यह ट्रेन गोमतीनगर तक चलेगी)
  • 07076 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल: 13 अप्रैल से 4 मई तक (यह गोमतीनगर से चलेगी)
  • 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस: 13 अप्रैल से 4 मई तक (नकहा जंगल तक चलेगी)
  • 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस: 14 अप्रैल से 5 मई तक (नकहा जंगल से चलेगी)
  • 15009 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस: 16 अप्रैल से 3 मई तक (गोमतीनगर से चलेगी)
  • 15010 पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस: 15 अप्रैल से 2 मई तक (गोमतीनगर तक चलेगी)
  • 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस: 26 अप्रैल से 3 मई तक