लखनऊ. राजधानी के सरोजनीनगर इलाके में तेज रफ्तार रोडवेज बस चालक ने साईकिल से जा रहे एक बुजुर्ग को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है जिसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के ग्राम हसनपुर खेवली निवासी कन्हईलाल (58) हाईडिल चौराहे पर साईकिल से सड़क पार कर रहे थे। तभी कानपुर की तरफ से आ रही रोडवेज बस (यूपी 32बीएन 5258) के चालक ने बस को तेजी व लापरवाही से चलाकर साइकिल में टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर मृत्यु हो गयी। मृतक खेती किसानी करता था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस कब्जे में लेकर चालक अशोक सिंह चौहान निवासी कपूरपुर भगवन्तनगर उन्नाव को हिरासत में ले लिया जिसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।