scriptपहली बार हो रहा है एेसा, यूपी में आज एक साथ 60 लाख बच्चों ने दी परीक्षा | 60 lakh children took the exam simultaneously | Patrika News
लखनऊ

पहली बार हो रहा है एेसा, यूपी में आज एक साथ 60 लाख बच्चों ने दी परीक्षा

-स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए हो रही मूल्यांकन परीक्षा

लखनऊNov 08, 2019 / 03:15 pm

Ruchi Sharma

Up board examination

यूपी बोर्ड परीक्षा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को सबसे बड़ी परीक्षा संपन्न हुई। पहली बार एेसा हुआ कि एक साथ 60 लाख बच्चों ने एक समय में परीक्षा दी। यह परीक्षा थी कक्षा पांच से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चों की। इस परीक्षा का मकसद ये जानना है कि किस स्कूल के बच्चे किस हद तक जानकारी रखते हैं। स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए मूल्यांकन परीक्षा हुई है। मूल्यांकन के बाद उसी के हिसाब से तय किया जायेगा कि किस जगह पर कितनी मेहनत करनी होगी। परीक्षार्थियों की संख्या के नजरिये से ये यूपी बोर्ड की होने वाली परीक्षा से भी बड़ी परीक्षा मानी जा रही है।
दो घंटे की हुई परीक्षा

इस परीक्षा में सभी कक्षाओं की परीक्षा में 50 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे गए। ये प्रश्न हिन्दी, अग्रेजी,गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान पर आधारित थे। यह परीक्षा दो घण्टे में संपन्न हो गई। सुबह समय 10.30 से दोपहर 12.30 तक चली। इसे बेसिक लाइन सर्वे का नाम दिया गया है।
छात्र-छात्राओं की वास्तविक संख्या का चलेगा पता

शिक्षा विभाग के डीजी विजय किरण आनन्द के मुताबिक यह स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए ये जानना जरूरी है कि कौन सा इलाका या कौन सा स्कूल किस स्तर पर है। उसके बच्चे कितना जान पाये हैं। इस मूल्यांकन के बाद योजना बनाने में सहायता मिलेगी। साथ ही बीमारी के हिसाब से इलाज किया जा सकेगा। इस परीक्षा के जरिये ये भी पता चलेगा कि स्कूलों में छात्र-छात्राओं की वास्तविक संख्या कितनी है। ये शिकायत बार बार सामने आती रही है कि वास्तविक संख्या से कहीं ज्यादा बच्चों का स्कूलों में दाखिला दिखाया जाता है। परीक्षा को नकलविहीन कराना शिक्षा विभाग के लिए बड़ी चुनौती होगी। इसके लिए अधिकारियों की टीमों को जिलों में उतार गया जिन्होंने परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।
9 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च

परीक्षा के लिए प्रति छात्र लगभग 15 रूपये के खर्च का आकलन किया गया है। इस तरह यदि 60 लाख बच्चे परीक्षा में शामिल होते हैं तो खर्च 9 करोड़ के पार भी निकल सकता है। परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र और फिर उसकी ओएमआर शीट के परीक्षण के हिसाब से खर्च का आकलन किया गया है।
बनेगा नया रिकार्ड


यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में हर साल लगभग 50 लाख बच्चे शामिल होते हैं और वह भी पूरी परीक्षा के दौरान लेकिन, इस परीक्षा में एक ही साथ उससे ज्यादा बच्चे शामिल होंगे। इस तरह से शिक्षा विभाग के लिए ये एक नया रिकार्ड होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो