
लखनऊ. बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 68500 पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती करने जा रही है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए लिखित परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया है। सहायक अध्यापक पद के लिये होने वाली लिखित परीक्षा के लिये कैंडिडेट 25 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों की विभाग की वेबसाइट (http://upbasiceduboard.gov.in/) पर जाकर ऑनलाइन फार्म सबमिट करना होगा।
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिये दो वर्षीय डीएलएड, बीटीसी, दूरस्थ विधि से दो वर्षीय बीटीसी, डीएड विशेष शिक्षा, विशिष्ट बीटीसी, बीटीसी उर्दू, चार वर्षीय बीएलएड में से एक उपाधि या शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण कैंडिडेट ही आवेदन कर सकेंगे। लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति उनकी मेरिट के आधार पर ही की जाएगी।
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया, शिक्षक भर्ती रजिस्ट्रेशन, शिक्षक भर्ती ऑनलाइन फार्म सबमिशन, शिक्षक भर्ती आवेदन शुल्क, शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा के विषय और शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में किस विषय के कितने अंक मिलेंगे इसकी पूरी जानकारी के लिए ग्राफिक्स देखें।
Published on:
24 Jan 2018 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
